यदि आपने बिजली का बिल जमा नहीं किया है तो तुरंत करवा दें, वरना बिना नोटिस के कटेगा कनेक्‍शन

Electricity Officer Warning यदि आपने बिजली का बिल जमा नहीं करवाया है तो जल्‍द करवा लें वरना विभाग बड़ी कार्रवाई कर सकता है। बिजली बोर्ड के अधि‍कारियों ने कनेक्‍शन काटने की योजना बना ली है। 31 अक्टूबर 2020 से पहले बिजली के बिलों का बकाया जमा करवाने होंगे।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 10:39 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 10:39 AM (IST)
यदि आपने बिजली का बिल जमा नहीं किया है तो तुरंत करवा दें, वरना बिना नोटिस के कटेगा कनेक्‍शन
यदि आपने बिजली का बिल जमा नहीं करवाया है तो जल्‍द करवा लें, वरना विभाग बड़ी कार्रवाई कर सकता है।

धर्मशाला, जेएनएन। यदि आपने बिजली का बिल जमा नहीं करवाया है तो जल्‍द करवा लें, वरना विभाग बड़ी कार्रवाई कर सकता है। बिजली बोर्ड के अधि‍कारियों ने कनेक्‍शन काटने की योजना बना ली है। राज्य विद्युत बोर्ड उपमंडल चड़ी के सहायक अभियंता जितेंद्र प्रकाश ने कहा 31 अक्टूबर 2020 से पहले बिजली के बिलों का बकाया जमा करवाने होंगे। तय समय के बाद बिजली के कनेक्शन बिना किसी नोटिस के काट दिए जाएंगे। चड़ी के तहत अाने वाले गांव चड़ी, डडियाला, ठारू, भटेच्छ, टुंडी, बंडी, कल्याड़ा, अोडर, घरोह, करेरी, भितलू, खड़ी बही, चमिच के उपभोक्ताओं को अागाह किया है।

इसके अलावा विद्युत उपमंडल सिद्वपुर के सहायक अभियंता कर्म चंद भारती ने सिद्वपुर (योल) के तहत आने वाले समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से समय पर बिल का भुगतान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता समय पर बिजली जमा नहीं करवाएंगे, उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा तथा दोबारा कनेक्शन जोड़ने के लिये विद्युत श्रेणी के अनुसार 250 से 1500 रुपये फीस वसूली जाएगी।

chat bot
आपका साथी