15 मिनट सांसत में रहे 63 यात्री

संवाद सूत्र, गगल : कांगड़ा एयरपोर्ट की सुरक्षा के बेशक लाखों दावे किए जाते हैं पर वास्तविकत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 08 Dec 2017 03:00 AM (IST)
15 मिनट सांसत में रहे 63 यात्री
15 मिनट सांसत में रहे 63 यात्री

संवाद सूत्र, गगल : कांगड़ा एयरपोर्ट की सुरक्षा के बेशक लाखों दावे किए जाते हैं पर वास्तविकता कुछ और ही है। आपको विश्वास नहीं होता है तो इसे ही देख लीजिए। वीरवार सुबह 8.15 बजे एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के दौरान करीब 15 मिनट तक आसमान में चक्कर काटता रहा और 86 यात्रियों की जान आफत में फंसी रही। वजह थी रनवे पर लावारिस कुत्तों का जमावड़ा। जी हा! बाद में इस बाबत पता चलते ही एयरपोर्ट कर्मियों ने कुत्तों को भगाया और फिर लैंडिंग हो सकी।

इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आया और जांच की कि आखिर लावारिस कुत्ते कहां से अंदर घुसे हैं। जांच के दौरान एयरपोर्ट के निदेशक ने साथ लगते रच्छयालु गांव में एयरपोर्ट की भूमि में मिट्टी व पत्थर उखड़े हुए पाए। उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। सुरक्षा का यह आलम तब है जब नियमित विमान सेवाओं के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 10 दिसंबर को होने वाले वनडे मैच के लिए भारत व श्रीलंका की टीमें भी वीरवार को ही कांगड़ा एयरपोर्ट पर विशेष विमानों से उतरीं। लावारिस कुत्तों का रनवे में घुसाना सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़ा कर रहा है।

....................

'एयरपोर्ट में लावारिस कुत्तों के घुसने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। रच्छयालु गांव के साथ लगती एयरपोर्ट की भूमि में मिट्टी व पत्थर उखड़े हुए पाए गए हैं। इस संबंध में एयरपोर्ट प्रशासन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।'

-सोनम नुरबू, निदेशक कांगड़ा एयरपोर्ट।

...................

'मामले की गंभीरता से छानबीन की जाएगी और हल पहलू को बारीकी से देखा जाएगा। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि चारदीवारी के पास छेद बना हुआ था और यहां से ही कुत्ते घुसे हैं।'

-संजीव चौहान, डीएसपी कांगड़ा।

chat bot
आपका साथी