धर्मशाला में सड़क पर चलते व्‍यक्ति की फोटो खींचने पर हुआ इतना विवाद कि थाने पहुंच गया मामला, पढ़ें खबर

Dispute on Click Photograph सदर पुलिस थाना धर्मशाला के तहत फोटो खींचने को लेकर हुए विवाद के बाद दो लोगों ने क्रास एफआइआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 09:41 AM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 09:41 AM (IST)
धर्मशाला में सड़क पर चलते व्‍यक्ति की फोटो खींचने पर हुआ इतना विवाद कि थाने पहुंच गया मामला, पढ़ें खबर
थाना धर्मशाला के तहत फोटो खींचने को लेकर हुए विवाद के बाद दो लोगों ने क्रास एफआइआर दर्ज करवाई है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Dispute on Click Photograph, सदर पुलिस थाना धर्मशाला के तहत फोटो खींचने को लेकर हुए विवाद के बाद दो लोगों ने क्रास एफआइआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार को एक व्यक्ति अपने घर जा रहा था कि अन्य व्यक्ति ने उसका फोटो खींच लिया। लेकिन व्यक्ति को अन्य व्यक्ति की ओर से फोटो खींचना नागवारा गुजरा और उसने इस पर आपत्ति जता दी। इसी बात को लेकर दोनों लोगों में विवाद बढ़ गया, जो बाद में थाने तक पहुंच गया। बताया जा रहा है दोनों शख्‍स एक दूसरे को जानते भी नहीं हैं।

विवाद इतना बढ़ गया कि सड़क पर समाधान नहीं हो सका व दोनों ने थाने का रुख कर लिया। सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया क्रास मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को साथ बैठाकर बात की जाएगी।

chat bot
आपका साथी