हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव पर दो दिन के लिए टला फैसला, बैठक हुई स्‍थगित

Panchayat Election हिमाचल प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव पर फैसला दो दिन के लिए टल गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 05:27 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 05:27 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव पर दो दिन के लिए टला फैसला, बैठक हुई स्‍थगित
हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव पर दो दिन के लिए टला फैसला, बैठक हुई स्‍थगित

शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव पर फैसला दो दिन के लिए टल गया है। राज्य चुनाव आयोग की पंचायत चुनाव के संबंध में बैठक होनी थी जो स्थगित हो गई है। यह बैठक शहरी विकास विभाग से पुनर्सीमांकन व मतदाता सूची के नवीनीकरण को लेकर जानकारी नहीं आने से स्थगित हो गई। अब बैठक के बुधवार को होने की संभावना है। इस संबंध में शहरी विकास विभाग को जानकारी देने के लिए कहा है जिससे पंचायत चुनाव को लेकर प्रक्रिया के संबंध में निर्णय हो सके।

इससे पहले उपायुक्तों ने साफ कर दिया थी कि कोरोना के मामलों और क्वारंटाइन को लेकर कर्मचारियों की ड्यूटियां लगी हैं। ऐसे में मतदाता सूची का नवीनीकरण संभव नहीं है। सोमवार को यह बैठक राज्य चुनाव आयुक्त पी मित्रा की अध्यक्षता में होनी थी। इसमें वर्तमान स्थिति के साथ जिला उपायुक्तों  द्वारा लिखे पत्रों पर चर्चा होनी थी। राज्य चुनाव आयोग के सचिव सुरजीत ङ्क्षसह राठौर ने मामले की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी