डीसी के आदेश पर नूरपुर का निजी अस्पताल सील, शारीरिक दूरी की नहीं हो रही थी पालना

जिलाधीश कांगड़ा के निर्देश पर नूरपूर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक अस्पताल को सील कर दिया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 11 May 2020 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 11 May 2020 05:49 PM (IST)
डीसी के आदेश पर नूरपुर का निजी अस्पताल सील, शारीरिक दूरी की नहीं हो रही थी पालना
डीसी के आदेश पर नूरपुर का निजी अस्पताल सील, शारीरिक दूरी की नहीं हो रही थी पालना

जसूर, जेएनएन। जिलाधीश कांगड़ा के निर्देश पर नूरपूर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक अस्पताल को सील कर दिया है। अस्पताल में शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था, इस पर डीसी कांगड़ा के निर्देश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

नूरपूर क्षेत्र के बौड में स्थित एक निजी अस्पताल को आगामी आदेश तक सील कर दिया है तथा अस्पताल के संचालक पर राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत केस भी दर्ज किया है। थाना प्रभारी नूरपूर मोहन भाटिया ने बताया कि प्रशासन को शिकायत मिली थी कि बौड़ स्थित एक निजी अस्पताल एवं डाइग्नोस्टिक सेंटर में भारी भीड़ का जमावड़ा लगा हुआ है। साथ ही यहां शारीरिक दूरी के नियमों की पालना भी नहीं हो रही है।

इस लापरवाही से कोरोना महामारी का संक्रमण फैल सकता है, जिस पर प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया। प्रशासन के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया गया। एसडीएम नूरपूर सुरिंदर ठाकुर ने अस्पताल सील करने की पुष्टि करते हुए बताया उक्त निजी अस्पताल में शारीरिक दूरी की पालना नहीं हो रही थी, इसकी कुछ तस्वीरों सहित शिकायत प्रशासन को मिली थी, जिस पर उक्त अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी