दलाईलामा ने अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर बाइडन को दी बधाई

दलाईलामा ने जो बाइडन को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है। दलाई लामा ने राष्ट्रपति बाइडन को भेजे गए अपने बधाई संदेश में लिखा है कि मैं बहुत प्रसन्न हूं कि आप इस पद पर तैनात हुए हैं।

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 05:26 PM (IST)
दलाईलामा ने अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर बाइडन को दी बधाई
दलाईलामा ने बाइडन को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है।

धर्मशाला, जेएनएन। दलाईलामा ने बाइडन को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है। दलाई लामा ने राष्ट्रपति बाइडन को भेजे गए अपने बधाई संदेश में लिखा है कि मैं बहुत प्रसन्न हूं कि आप इस पद पर तैनात हुए हैं। दलाईलामा ने अपने संदेश में कहा है कि अमेरिका हमेशा से ही तिब्बत के मसले को लेकर आगे रहा है, और पिछले दिनों में एक नीति भी अमेरिका द्वारा बनाई गई है।

दलाईलामा ने इस बात को लेकर भी खुशी जाहिर की कि बाइडन अमेरिका की बेहतरी की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया संयुक्त राज्य अमेरिका की लोकतांत्रिक दृष्टि और नेतृत्व में अपनी आशा रखती है। इन चुनौतीपूर्ण समय में  मुझे विश्वास है कि आप एक अधिक शांतिपूर्ण दुनिया को आकार देने में योगदान देंगे जिसमें भूख, बीमारी और हिंसा से पीड़ित लोगों को मदद मिल सकती है। इन मुद्दों को संबोधित करने की आवश्यकता वास्तव में है।

दलाई लामा ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य रहा है कि हमारी प्राचीन बौद्ध संस्कृति, शांति, अहिंसा और करुणा की संस्कृति की रक्षा और संरक्षण के हमारे प्रयास में अमेरिकी लोगों और उनके नेताओं की मित्रता का भी सहयोग रहा है। उन्होने आशा व्यक्त की है कि नई अमेरिका सरकार तिब्बत मसले पर अब आगे भी ओर कदम उठाएगी।

chat bot
आपका साथी