घर-घर जगाई सफाई की अलख, प्रहरी किए सम्मानित

-दैनिक मेरा भारत स्वच्छ अभियान के तहत स्वच्छता प्रहरी सम्मानित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 08:25 PM (IST)
घर-घर जगाई सफाई की अलख, प्रहरी किए सम्मानित
घर-घर जगाई सफाई की अलख, प्रहरी किए सम्मानित

जागरण संवाददाता, कांगड़ा : दैनिक जागरण के 'मेरा भारत स्वच्छ' अभियान के तहत शुक्रवार को बालाजी बिहार कांगड़ा में इनर व्हील क्लब ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर आठ स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित किया गया। इनर व्हील क्लब के सदस्यों व पंचायत प्रधान हलेड़कलां की प्रधान किरण बाला ने लोगों को घर-घर जाकर संपूर्ण स्वच्छता के लिए जागरूक किया। इस दौरान 500 क्विंटल कूड़ा इकट्ठा कर उचित निपटारा किया गया।

लोगों को आसपास गंदगी न फैलाने तथा गंदगी के कारण होने वाले रोगों के बारे में भी जागरूक किया गया। दुकानदारों को कूड़ा एक लिफाफे या डिब्बे में डालने को कहा गया, जिसे डोर-टू-डोर उठाकर सफाई कर्मचारी ले जाएगा, जिसे मासिक भुगतान करना होगा। इससे क्षेत्र पूरी तरह से साफ सुथरा रहेगा। यहां बह रहे नाले व कूहल को साफ रखने के लिए लोगों को कूहल में गंदगी न उड़ेलने के लिए कहा। दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने बताया कि कचरा डालने के लिए कूड़ेदान नहीं है। इस पर उन्हें अन्य लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर रखे गए सफाई कर्मचारी को डोर-टू-डोर आधार पर कचरा देने का सुझाव दिया।

इनर व्हील क्लब की प्रधान स्नेह गुप्ता व पंचायत प्रधान किरण बाला ने दैनिक जागरण के 'मेरा भारत स्वच्छ' अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण के जागरूक करने के प्रयास सराहनीय हैं।

------------------

इन स्वच्छता प्रहरियों को किया सम्मानित

हजूरा ¨सह, परमजीत ¨सह, संजय कुमार, बच्चन कुमार, सोनू, कांता देवी, सोनू कुमार व जुगल किशोर शामिल हैं। सभी ने दैनिक जागरण से प्रशस्ति पत्र पाकर गौरवान्वित महसूस किया।

---------------

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इनर व्हील क्लब की प्रधान स्नेह गुप्ता, महासचिव सुशीला राणा, मोनिका मक्कड़, सरिता धीमान, सुनील शर्मा, अनु गुप्ता, कुशला देवी, निर्मल शर्मा, संतोष जैन, अनुजा महाजन, रेणु भंडारी, चंचला देवी, कांता मक्कड़, रजनी शर्मा, पंचायत प्रधान किरण बाला, वार्ड पंच जीवन कुमार, नगर परिषद सुपरवाइजर रमाकांत आदि मौजूद रहे।

-------------------

दैनिक जागरण की ओर से चलाया गया अभियान सराहनीय है। दैनिक जागरण के साथ मिलकर यह अभियान चलाकर काफी अच्छा लग रहा है। लोगों ने बातों को सुना और गंदगी न फैलाने का भी प्रण लिया।

-स्नेह गुप्ता, प्रधान इनर व्हील क्लब।

-------------------

मेरा भारत स्वच्छ अभियान के तहत डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक किया व कूड़ा कचरा नालियों व कूहल में न फेंकने को जागृत किया गया। एक-दूसरे को बोलने से बेहतर है कि हर कोई खुद को सुधारे।

-किरण बाला, प्रधान हलेड़कलां।

------------------

मेरा भारत स्वच्छ अभियान के तहत स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित करने का बेहतरीन प्रयास है। इससे शहर व क्षेत्र को साफ रखने का जिम्मा उठाने वाले सफाई कर्मचारी खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे। दैनिक जागरण के प्रयास सराहनीय हैं।

-मोनिका मक्कड़।

-------------------

सफाई को देव स्थान दिया गया था। पहले सफाई के बाद ही बाकी के काम शुरू होते थे और अपने कचरे का अपना प्रबंधन था। कूहलों व पानी में गंदगी न डालने की हिदायत दी जाती थी। दैनिक जागरण के प्रयास सराहनीय हैं।

-चंचला देवी।

------------------

हर व्यक्ति को खुद जागरूक होना होगा। अगर हर व्यक्ति खुद अन्य जगह गंदगी डालने से परहेज करेगा, खुद को रोकेगा तो स्वयं ही हर जगह सफाई हो जाएगी। दैनिक जागरण बेहतरीन प्रयास कर रहा है।

-कांता मक्कड़

chat bot
आपका साथी