सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों ने जीता दिल

डीएवी विद्यालय बनखंडी के विद्यार्थियों ने व्यक्तित्व विकास पर्सनेलिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम पेशकर के आए हुए मेहमानों का मन जीत लिया। कार्यक्रम में एलकेजी यूकेजी प्रथम और द्वितीय कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। रंग-बिरंगे परिधानों में और विभिन्न प्रकार के मुखौटों वेशभूषा में सुसज्जित नन्हें-मुन्ने मेहमानों को रोमांच से भर दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की कहानियां नाटक कविताएं गीत व्यवसाय प्रसिद्ध नेता आदि की झलक सुंदर अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 07:27 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों ने जीता दिल
सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों ने जीता दिल

संवाद सूत्र, हरिपुर : डीएवी स्कूल बनखंडी के विद्यार्थियों ने व्यक्तित्व विकास (पर्सनेलिटी डेवलपमेंट) पर कार्यक्रम प्रस्तुति कर दिल जीत लिया। कार्यक्रम में एलकेजी, यूकेजी, प्रथम और द्वितीय कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। रंग-बिरंगे परिधानों और विभिन्न प्रकार के मुखौटों में सुसज्जित बच्चों ने मेहमानों को रोमांच से भर दिया। कार्यक्रम में कहानियां, नाटक, कविताएं, गीत, व्यवसाय, प्रसिद्ध नेता की झलक सुंदर अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के दादा-दादी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना। शिक्षा के क्षेत्र में समाज और परिवार की भागीदारी सुनिश्चित करना है।

chat bot
आपका साथी