सीयू में इस साल से अर्थशास्त्र में बीए ऑनर्स, 20 सीटें उपलब्ध

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में आगामी शैक्षणिक सत्र से बीए ऑनर्स कार्यक्रम भी प्रारंभ किया जा रहा है । इस वर्ष 20 विद्यार्थियों को बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में प्रवेश दिया जाएगा। इस अध्ययन कार्यक्रम में प्रवेश 10वीं और 12वीं में प्राप्त कुल अंक तथा 12वीं में गणित में प्राप्त अंक के आधार पर दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 06:16 AM (IST)
सीयू में इस साल से अर्थशास्त्र में बीए ऑनर्स, 20 सीटें उपलब्ध
सीयू में इस साल से अर्थशास्त्र में बीए ऑनर्स, 20 सीटें उपलब्ध

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में आगामी शैक्षणिक सत्र से बीए ऑनर्स कार्यक्रम भी प्रारंभ किया जा रहा है। इस वर्ष 20 विद्यार्थियों को बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में प्रवेश दिया जाएगा। इस अध्ययन कार्यक्रम में प्रवेश 10वीं व 12वीं में प्राप्त कुल अंक तथा 12वीं में गणित में प्राप्त अंक के आधार पर दिया जाएगा। वर्तमान में अर्थशास्त्र विभाग में छह नियमित शिक्षक हैं तथा एमए में 50 विद्यार्थी तथा पीएचडी में पांच शोधार्थी पढ़ाई कर रहे हैं जबकि चार शोधार्थियों ने अपनी पीएचडी पूरी कर ली है।

विद्यार्थियों को हिदी अथवा अंग्रेजी में पाठ्यक्रम संबंधी परीक्षाएं देने का विकल्प उपलब्ध रहेगा। विभाग द्वारा इस दिशा में समय-समय पर कार्यशाला और संगोष्ठी जैसी अकादमिक और शोधपरक गतिविधियां आयोजित की जाती हैं । शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा अथक परिश्रम  के परिणामस्वरूप विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसेयूजीसी नेट/जेआरएफ और स्लेट में सफलता दर काफी अच्छी रही है। लगभग 20 विद्यार्थियों ने तृतीय सेमेस्टर पूरा करते ही यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। विभाग से अध्ययन कार्यक्रम पूर्ण करने वाले कुछ छात्र देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आइआइटी रुड़की, केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में एमफिल/पीएचडी कर रहे हैं। यहां बता दें कि विगत कुछ समय पहले विभाग के अध्यक्ष प्रो. हंसराज शर्मा को कृषि अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 'फेलो ऑफ द इंडियन सोसायटी ऑफ एग्रीकल्चर इकोनोमिक्स' सम्मान दिया गया है।

chat bot
आपका साथी