जिला कांगड़ा में आज किशारों, फ्रंटलाइन वर्कर्स व बुजुर्गों को इन केंद्रों में लगाई जाएगी कोविड वैक्‍सीन

Covid Vaccination Centers 15 से 18 साल के बच्चों को टीकाकरण के लिए 28 सेंटर स्थापित किए गए हैं। इसके तहत भवारना स्वास्थ्य खंड के तहत जीएसएसएस खैरिया सुलह परौर व घराणा में डाडासीबा के तहत जीएसएसएस डाडासीबा व सीएमओ दफ्तर धर्मशाला में टीकाकरण होगा।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 11 Jan 2022 10:33 AM (IST) Updated:Tue, 11 Jan 2022 10:33 AM (IST)
जिला कांगड़ा में आज किशारों, फ्रंटलाइन वर्कर्स व बुजुर्गों को इन केंद्रों में लगाई जाएगी कोविड वैक्‍सीन
15 से 18 साल के बच्चों को टीकाकरण के लिए 28 सेंटर स्थापित किए गए हैं।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, 15 से 18 साल के बच्चों को टीकाकरण के लिए 28 सेंटर स्थापित किए गए हैं। इसके तहत  भवारना स्वास्थ्य खंड के तहत जीएसएसएस खैरिया, सुलह, परौर व घराणा में, डाडासीबा के तहत जीएसएसएस डाडासीबा, रक्कड़, पीरसलूही, ढलियारा, गंगथ स्वास्थ्य खंड कते हत आइटीआइ नूरपुर, आदर्श भारती पब्लिक स्कूल गुरचाल, कोटला मगवां, सेक्रेड सोल कामब्रेज स्कूल, राजा का बाग पब्लिक स्कूल, गोपालपुर के तहत सेंट पाल स्कूल पालमपुर, जीएसएसएस आवेरी, एवीएम स्‍कूल पाहड़ा, इंदौरा के तहत मंड मियानी, मोथू, ज्वालामुखी के तहत भरोली खोला, महाकार के तहत बीड़ी सीएचसी, नगरोटा सूरियां के तहत जवाली कालेज, थुरल के तहत थुरल, कौना, डूहक, बालकरूपी, जयसिंहुपर व सीएमओ दफ्तर धर्मशाला में टीकाकरण होगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने दी।

जिला में आज यहां लगाई जाएगी फ्रंटलाइन वर्कर व वरिष्ठ नागरिकों को सतर्कता डोज

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता बताया कि जिला में आज विभिन्न स्थानों पर फ्रंटलाइन वर्कर व वरिष्ठ नागरिकों को सतर्कता डोज लगाई जाएगी।  इसके तहत सीएच भवारना, सीएचसी धीरा, सीएचसी खैरिया, सीएचसी सुलह, डाडासीबा, सीएच डाडासबी, सीएचसी कस्बा कोटला, पीएचसी सुनेहट, सीएच गरली, सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, पीएचसी राजा का तालब, सीएच रे, सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, पीएचसी बरांडा, सीएच नूरपुर, सीेच गोपालपुर, ग्यूतो हाल पालमपुर, पीएचसी बनूरी, पीएचसी कंडबाड़ा, पीएचसी पंचरूखी, पीएचसी मनियाड़ा, पीएचसी रक्कड़, सीएचसी नगरोटा सूरियां, चलवाली, पीएचसी कोटला, पीएचसी घाड़जोत, सीएचसी कुठेड़, सीेच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, पीएचसी चंद्रा, एचएससी घंडरा,  सीएच ज्वालामुखी, सीएच धीरा, सीएचसी खुंडिया, सीएचसी मझीन, सीएच चढ़ीयार, आरएएच पपरोला, पीएचसी महाकाल, सीएच जैजनाथ, सीएच नगरोटा बगवां, पीएचसी चामुंडा, पीएचसी पठियार, पीएससी सेराथाना, सीएचसी बड़ोई, सीएच शाहपुर, पीएचसी सीओं, पीएचसी दरीणी, पीएचसी मैक्लोडगंज, सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, पीएचसी लंबागांव, पीएचसी जालग, एमसीएच तियारा, पीएचसी दाड़ी, टंडन क्लब कांगड़ा, पीएचसी तकीपुर शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी