कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने पर ही होंगे पूरी तरह सुरक्षित, जानिए और क्‍या बोले स्‍वास्‍थ्‍य सचिव

Coronavirus Vaccination कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेने पर ही पूरी तरह से कोरोना से सुरक्षित हो सकते हैं। पहली डोज के बाद एहतियात न बरतने पर कोरोना संक्रमण हो सकता है। इस संबंध में हिदायतें जारी की गई हैं। यह बात स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने पत्रकारों से कही।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 11:09 AM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 11:09 AM (IST)
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने पर ही होंगे पूरी तरह सुरक्षित, जानिए और क्‍या बोले स्‍वास्‍थ्‍य सचिव
कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेने पर ही पूरी तरह से कोरोना से सुरक्षित हो सकते हैं।

शिमला, जेएनएन। कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेने पर ही पूरी तरह से कोरोना से सुरक्षित हो सकते हैं। पहली डोज के बाद एहतियात न बरतने पर कोरोना संक्रमण हो सकता है। इस संबंध में हिदायतें जारी की गई हैं। यह बात स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की अब दूसरी डोज दी जा रही है और अभी तक हर दिन करीब साढ़े चार हजार से पांच हजार लोगों को यह डोज दी जा रही है। अभी तक 12 हजार स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं को दूसरी डोज दी गई है।

प्रदेश में कोविड टीकाकरण के पहल चरण में 72 हजार स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं को वैक्सीन दी गई। अब दूसरे चरण में 48 हजार अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को वैक्सीन दी जा रही है। अभी तक 12500 अग्रिम पंक्ति कर्मियों, जिनमें पुलस, अर्धसैनिक बल, पंचायती राज व अन्य करीब 48000 को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कोरोना के मामलों में कमी के बावजूद आवश्यकता है कि मासक का इस्तेमाल किया जाए और दो गज दूरी सहित हाथों को साबुन व सैनिटाइजर से स्वच्छ रखना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी