Coronavirus Vaccine: निजी अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण के लिए आज से पंजीकरण, पढ़ें खबर

Coronavirus Vaccination हिमाचल प्रदेश के निजी अस्पतालों में सोमवार से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। आज कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण शुरू होगा जबकि टीका लगना सप्‍ताह बाद शुरू होगा। निजी अस्पतालों को टीकाकरण के प्रोटोकाल के बारे में प्रशिक्षण दिया भी गया।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:55 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:30 AM (IST)
Coronavirus Vaccine: निजी अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण के लिए आज से पंजीकरण, पढ़ें खबर
हिमाचल प्रदेश के निजी अस्पतालों में सोमवार से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा।

शिमला/धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश के निजी अस्पतालों में सोमवार से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। आज कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण शुरू होगा, जबकि टीका लगना सप्‍ताह बाद शुरू होगा। इस संबंध में रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के बाद आयोजित वीडियो कांफ्रेंस कर सारी व्यवस्था की जानकारी दी गई। निजी अस्पतालों को टीकाकरण के प्रोटोकाल के बारे में प्रशिक्षण दिया भी गया।

निजी अस्पतालों में वैक्सीन की एक डोज के अधिकतम 250 रुपये लिए जा सकेंगे। लोगों को स्वयं अपना पंजीकरण संबंधित अस्पताल में करवाना होगा। यह पंजीकरण आरोग्य सेतु से हो सकेगा। जो निजी अस्पताल आयुष्मान भारत और हिम केयर के तहत पंजीकृत हैं उन्हीं में टीका लगाया जाएगा।

निजी अस्पतालों में 60 वर्ष व उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को टीका लगाया जा सकेगा। इसके अलावा 45 से 59 वर्ष के ऐसे लोगों को टीका लगाया जाएगा जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित होंगे। सरकारी अस्पतालों में रविवार को टीकाकरण का दूसरा चरण समाप्त हो गया है। सोमवार को तीसरे चरण के तहत बुजुर्गों को निशुल्क टीका लगेगा। इसके लिए उन्हें पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण के बाद मोबाइल फोन पर संदेश आएगा कि कब टीकाकरण होगा और उसी दिन टीका लगाया जाएगा।

सरकारी अस्‍पताल में मुफ्त टीका

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के परियोजना निदेशक निपुण जिंदल का कहना है सोमवार से निजी अस्पतालों में टीकाकरण अभियान के तहत पंजीकरण शुरू हो रहा है। इसके लिए अधिकतम 250 रुपये लिए जाएंगे। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीका लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी