बद्दी की रिंगले कंपनी में एक साथ कोरोना के 61 मामले आने के बाद परिसर सील, कंटेनमेंट जोन घोषित

Himachal Coronavirus News बबलगम बनाने वाली बद्दी की रिंगले कंपनी में सोमवार रात एक साथ कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:22 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 12:22 PM (IST)
बद्दी की रिंगले कंपनी में एक साथ कोरोना के 61 मामले आने के बाद परिसर सील, कंटेनमेंट जोन घोषित
बद्दी की रिंगले कंपनी में एक साथ कोरोना के 61 मामले आने के बाद परिसर सील, कंटेनमेंट जोन घोषित

सोलन, जेएनएन। बबलगम बनाने वाली बद्दी की रिंगले कंपनी में सोमवार रात एक साथ कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इन मामलों के आने से जहां प्रदेश सरकार की नींद उड़ गई है। वहीं जिला प्रशासन भी सख्ते में है। संबंधित कंपनी परिसर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है और सभी कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही संक्रमित आने वाले कर्मियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। कंपनी को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है अन्‍य राज्‍यों से लौटे कामगारों से ही काेरोना संक्रमण फैला है।

जिला में सोमवार देर रात एक साथ कोरोना के 69 मामले सामने आए थे। इनमें कुछ कर्मी व परिवार के सदस्य सारा टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े बताए जा रहे हैं। वहीं चार लोग बद्दी नालागढ़ के स्थानीय बताए जा रहे हैं।

अब सोलन में ताजा कुल कोरोना संक्रमितों का मामला 257 पहुंच गया है, जबकि सक्रिय केस अब 153 हो गए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनके गुप्ता ने कहा कि अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 153 हो गई है।

chat bot
आपका साथी