Coronavirus: कांगड़ा का निजी अस्‍पताल सील, पालमपुर के पुरुष वार्ड में पहुंच गया कोरोना संक्रमित

Himachal Coronavirus News कोरोना संक्रमण के मामले के कारण प्रशासन ने कांगड़ा शहर का एक निजी क्लीनिक सील कर दिया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 01:25 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 04:35 PM (IST)
Coronavirus: कांगड़ा का निजी अस्‍पताल सील, पालमपुर के पुरुष वार्ड में पहुंच गया कोरोना संक्रमित
Coronavirus: कांगड़ा का निजी अस्‍पताल सील, पालमपुर के पुरुष वार्ड में पहुंच गया कोरोना संक्रमित

धर्मशाला, नीरज व्यास। कोरोना संक्रमण के मामले के कारण प्रशासन ने कांगड़ा शहर का एक निजी क्लीनिक सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि 28 जुलाई को जो व्यक्ति अस्पताल में उपचार के लिए अाया था, उसका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव अाया है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति की कांटेक्‍ट हिस्ट्री खंगालने पर इसका ख्‍ाुलासा हुआ। एेसे में एसडीएम जतिन ने अस्पताल को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील करने का आदेश दिया। अस्ताल को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके अलावा जो भी संबंधित व्यक्ति के सीधे संपर्क में अाए हैं, उनके कोविड-19 जांच के लिए टेस्ट लिए जाएंगे। प्रशासन ने कुछ समय के लिए अस्ताल को सील कर दिया है। कोविड-19 की जरूरी अौपचारिकताएं पूरी होने के बाद अस्पताल फिर से खुल सकेगा।

उधर, पालमपुर अस्पताल के पुरुष वार्ड में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पहुंचने से वार्ड को बंद किया गया है। अस्पताल को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही एक डाक्टर व स्टाफ के दो लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, जिनके सैंपल लिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी