Coronavirus: नाहन के मोहल्‍ला गोविंदगढ़ में 110 लोग कोरोना की चपेट में, बीस एक साथ आए पॉजिट‍िव

Himachal Coronavirus News वीरवार दोपहर को जिला सिरमौर में 28 नए मामले सामने आए हैं जिसमें से 20 कोरोना संक्रमित गोविंदगढ़ के हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 01:25 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 03:03 PM (IST)
Coronavirus: नाहन के मोहल्‍ला गोविंदगढ़ में 110 लोग कोरोना की चपेट में, बीस एक साथ आए पॉजिट‍िव
Coronavirus: नाहन के मोहल्‍ला गोविंदगढ़ में 110 लोग कोरोना की चपेट में, बीस एक साथ आए पॉजिट‍िव

नाहन, जेएनएन। जिला सिरमौर में एक सप्‍ताह से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वीरवार दोपहर को जिला सिरमौर में 28 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 20 कोरोना संक्रमित गोविंदगढ़ के हैं। इससे पहले मोहल्ला गोविंदगढ़ में 90  संक्रमित थे। आज नए केस आने के बाद मोहल्ला गोविंदगढ़ में संक्रमितों का आंकड़ा 110 पहुंच गया है, जबकि जिला का आंकड़ा 125 हो चुका है।

वीरवार दोपहर को 28 मामलों में 6 पांवटा साहिब के, 20 मोहल्ला गोविंदगढ़ के तथा दो क्वारंइन लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिला सिरमौर प्रशासन ने मोहल्ला गोविंदगढ़ के सभी लोगों के सैंपल वीरवार शाम तक एकत्रित करने का लक्ष्य रखा था। जिसके तहत प्रतिदिन 200 से 300 के बीच सैंपल लिए जा रहे थे, जिसमें से प्रतिदिन 15 से 25 के बीच कोरोना संक्रमित आ रहे थे। उपायुक्त सिरमौर डॉक्टर आरके परुथी ने वीरवार दोपहर को 28 लोगों के कोरोना संक्रमित आने की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी