Nizamuddin Corona Case: दिल्ली-बद्दी व नालागढ़ बसों के दो परिचालक पालमपुर में किए होम क्वारंटाइन

हिमाचल पथ परिवहन निगम के दो परिचालक निजामुद्दीन मरकज से लौट रहे तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आए थे।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 08:19 AM (IST)
Nizamuddin Corona Case: दिल्ली-बद्दी व नालागढ़ बसों के दो परिचालक पालमपुर में किए होम क्वारंटाइन
Nizamuddin Corona Case: दिल्ली-बद्दी व नालागढ़ बसों के दो परिचालक पालमपुर में किए होम क्वारंटाइन

पालमपुर, जागरण संवाददाता। हिमाचल पथ परिवहन निगम के दो परिचालक निजामुद्दीन मरकज से लौट रहे तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आए थे। ये दोनों परिचालक उपमंडल पालमपुर के खैरा व डरोह से हैं। प्रशासन की टीम ने इनकी जानकारी मिलने के बाद इन्हें क्वारटांइन कर दिया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन दोनों परिचालकों के घर में पहुंच कर इनके सैंपल लिए है। सैंपलों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होनी है। फिलहाल प्रशासन ने इन दोनों परिचालकों के परिवारों को भी क्वारटांइन कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के निजामुदीन से आ रहे जमातियों ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की जिन बसों में सफर किया था उसके तीन परिचालक और चालकों के बारे में प्रशासन ने जानकारी जुटाई थी। इनमें जिला ऊना से एक परिचालक व चालक सामने आए हैं तो दो परिचालक पालमपुर क्षेत्र के हैं। प्रशासन ने जानकारी प्राप्त होते ही दोनों परिचालकों को क्वारटांइन कर दिया है।

एसडीएम धर्मेश रमोत्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जमातियों के संपर्क में पालमपुर क्षेत्र के डरोह और खैरा से दो परिचालक आए हैं, इन्हें क्वारंटाइन पर रखा गया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों के घरों में पहुंच कर उनके सैंपल प्राप्त किए है। इन सैंपलों को जांच के लिए भेजा जा रहा है।

इन बसों में लौटे थे जमाती

दिल्ली से नालागढ़ और दिल्ली से बद्दी वाया हमीरपुर दो बसों में जमाती निजामुद्दीन मरकज में भाग लेकर लौटे थे। इनमें से ही तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये 18 मार्च को सुबह व शाम की बसों में दिल्ली से लौटे थे।

chat bot
आपका साथी