नेता भी कोरोना संक्रमण की चपेट में, सुरेश भारद्वाज के बाद पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी भी संक्रमित

Leaders Corona Infected हिमाचल प्रदेश में नेता भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। बुधवार को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हुए। उनका छोटा बेटा पांच अक्टूबर को संक्रमित पाया गया था।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 09:42 AM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 09:42 AM (IST)
नेता भी कोरोना संक्रमण की चपेट में, सुरेश भारद्वाज के बाद पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी भी संक्रमित
हिमाचल प्रदेश में नेता भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं।

शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में नेता भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। बुधवार को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हुए। उनका छोटा बेटा पांच अक्टूबर को संक्रमित पाया गया था। बड़े बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। चिकित्सकों ने छोटे बेटे के पाजिटिव आने के बाद आइसोलेट होने की सलाह दी थी। वहीं, पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी व उनकी पत्नी भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैैंं। इनकी सैंपल रिपोर्ट मंगलवार को भरमौर अस्पताल में पाजिटिव आई। प्रशासन ने उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया है। भरमौर के एसडीएम मनीष सोनी ने कहा कि चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच कर रहे हैं। उनके प्राथमिक संपर्क में आने वाले सभी लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं।

नवीन शर्मा भी संक्रमित

राज्य कौशल विकास निगम उपाध्यक्ष नवीन शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आइसोलेशन में रह रहे नवीन ने सोशल मीडिया पर संक्रमित होने की जानकारी दी।

सुरेंद्र शौरी समेत 25 प्राथमिक संपर्कों की रिपोर्ट नेगेटिव

बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी समेत उनके 25 प्राथमिक संपर्कों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सुरेंद्र शौरी दो अक्टूबर को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद से वह आइसोलेशन में हैं। बुधवार को दोबारा कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा स्वजनों, उनके निजी सुरक्षा अधिकारी समेत 25 प्राथमिक संपर्कों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। सीएमओ कुल्लू डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी