कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के 40 नए मामले, डाडासीबा में परिवार आया चपेट में; नेरटी में दो और संक्रमित

Kangra Corona Update जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के एक साथ 40 मामले सामने आए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 04:24 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 06:16 PM (IST)
कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के 40 नए मामले, डाडासीबा में परिवार आया चपेट में; नेरटी में दो और संक्रमित
कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के 40 नए मामले, डाडासीबा में परिवार आया चपेट में; नेरटी में दो और संक्रमित

धर्मशाला, जेएनएन। जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के एक साथ 40 मामले सामने आए हैं। शाहपुर की नेरटी पंचायत में दो और संक्रमण के मामले पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित के संपर्क में आई 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला और 42 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिट‍िव निकली हैं, दोनों कोरोना संक्रमित के संपर्क में आई हैं। डाडासीबा के बेह गांव में 42 वर्षीय महिला सहित उसके 22 और 18 साल के दो बेटे भी संक्रमित पाए गए हैं। शाहपुर में लपियाणा डक गांव निवासी 28 वर्षीय महिला और उसका एक साल का बच्‍चा, इसी गांव की 65 वर्षीय महिला, हार‍चक्कियां तरोली का 16 वर्षीय किशोर, मनेई पंचायत के गुजरेड़ में 29 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। शाहपुर का गोरड़ा निवासी 28 वर्षीय स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी होम आइसोलेट था।

जसूर में 43 साल की महिला, 22 वर्षीय युवती और 15 साल की किशोरी की र‍िपोर्ट भी पॉजिटि‍व पाई गई है। टांडा मेडिकल कॉलेज में 24 और 28 वर्षीय दो महिला कर्मी भी संक्रमण की चपेट में आई हैं। नगरोटा बगवां की 25 वर्षीय युवती और टांडा की 29 वर्षीय युवती भी संक्रमित पाई गई हैं, ये दोनों भी स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी हैं। चार सैनिक भी कोरोना की चपेट में आए हैं।

chat bot
आपका साथी