कांग्रेस उपचुनाव प्रभारी बोले, टिकट के सभी आवेदन आज हाईकमान को भेज दिए जाएंगे, जल्‍द होगा फैसला

उपचुनाव प्रभारी योगेश साहनी ने कहा आज ही सभी आवेदन अंतिम फैसले के लिए हाईकमान को भेज दिए जाएंगे।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 02:06 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 04:26 PM (IST)
कांग्रेस उपचुनाव प्रभारी बोले, टिकट के सभी आवेदन आज हाईकमान को भेज दिए जाएंगे, जल्‍द होगा फैसला
कांग्रेस उपचुनाव प्रभारी बोले, टिकट के सभी आवेदन आज हाईकमान को भेज दिए जाएंगे, जल्‍द होगा फैसला

धर्मशाला, जेएनएन। उपचुनाव को लेकर ब्‍लॉक कांग्रेस की बैठक मंगलवार को धर्मशाला में हुई। बैठक में उपचुनाव प्रभारी योगेश साहनी ने कहा आज ही सभी आवेदन अंतिम फैसले के लिए हाईकमान को भेज दिए जाएंगे। प्रत्याशी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस के प्रस्ताव को भी तवज्जो दी जाएगी। इस दौरान दिल्‍ली से लौटे सुधीर शर्मा बैठक शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद बैठक में पहुंचे। पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा सभी जोनों में बाहर के लोग न लगाएं जाएं, स्थानीय कार्यकर्ताओं को तवज्जो दें। जो अपने प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पर ही काम नहीं कर पाए, उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। राष्ट्रीय बातें नहीं स्थानीय मुद्दों पर बात करें जनता से।

इस दौरान धर्मशाला के प्रभारी मनोज मेहता ने कहा गद्दी समुदाय का विशेष महत्व है। बीते पांच साल ही धर्मशाला के विकास का स्वर्णिम काल रहा। उन्‍होंने कहा लोकसभा चुनाव में 36 फीसद मतदान कांग्रेस के पक्ष में हुआ, जो प्रदेश का सबसे ज्यादा है। ये स्थानीय मुद्दों का चुनाव है तो 50 फीसद मतदान कांग्रेस के पक्ष में होगा। मेयर देविंद्र जग्गी ने कहा हम सभी ने ब्लॉक की बैठक कर सुधीर का नाम भेजा है। खुशी की बात है कि हमारे सभी कार्यकर्ता सहमत हैं। जल्दी आधिकारिक तौर पर नाम घोषित किया जाना चाहिए, ताकि हम और मेहनत से काम कर सकें। जग्‍गी ने कहा किशन कपूर ने नगर निगम और स्मार्ट सिटी के काम नहीं करने दिए।

chat bot
आपका साथी