मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर का ज्‍वालामुखी दौरा हुआ तय, क्षेत्र को देंगे करोड़ों रुपये की सौगात Kangra News

CM on Jawalamukhi Tour मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ज्वालामुखी कार्यक्रम तय हो गया है। मुख्यमंत्री 27 जनवरी को ज्वालामुखी दौरे पर आ रहे हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:49 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 03:02 PM (IST)
मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर का ज्‍वालामुखी दौरा हुआ तय, क्षेत्र को देंगे करोड़ों रुपये की सौगात Kangra News
मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर का ज्‍वालामुखी दौरा हुआ तय, क्षेत्र को देंगे करोड़ों रुपये की सौगात Kangra News

देहरा/ज्वालामुखी, जेएनएन। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ज्वालामुखी कार्यक्रम तय हो गया है। मुख्यमंत्री 27 जनवरी को ज्वालामुखी दौरे पर आ रहे हैं और करीब 11 शिलान्यास व उद्घाटन करवाने का कार्यक्रम भाजपा मंडल ज्वालामुखी ने बनाया है। राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने मंगलवार को बैठक बुलाकर सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। रमेश चंद धवाला ने विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का ब्यौरा अधिकारियों से मांगा और ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में सभी योजनाओं को गंभीरता से लागू करने के निर्देश दिए।

उन्होंने चल रहे विकास कार्यों का ब्यौरा लिया और उनकी समीक्षा की। धवाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी लंबित विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रह कर पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित शीत कालीन दौरे को ध्यान में रखते हुए उनके संभावित ज्वालामुखी प्रवास को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के संभावित प्रवास को देखते हुए हर व्यवस्था को ठीक किया जाए।

इस अवसर पर एसडीएम अंकुश शर्मा, डीएसपी तिलक राज, खंड विकास अधिकारी राजीव सूद, तहसील कल्याण अधिकारी आदर्श शर्मा, मंडलाध्यक्ष मान चंद, उपाध्यक्ष विजय मेहता, पूर्व अध्यक्ष चमन पुंडीर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

निजी हित के लिए कार्य कर रहे विधायक : रविंद्र रवि

भाजपा मंडल देहरा की बैठक मंगलवार को पूर्व मंत्री रविंद्र रवि की अध्यक्षता में ढलियारा में हुई। जिला देहरा भाजपा महामंत्री जगदीप डढवाल ने पूर्व मंत्री रवि का स्वागत किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस तरह विधायक निजी हित के लिए कार्य कर रहे हैं वह सही नहीं है साथ ही उन्होंने सीएए बिल का समर्थन भी किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष सर्वदर्शन शर्मा, जिला महामंत्री रंजीत, मंडल सचिव देवेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान अनीता नीलम मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी