CUHP Entrance Result: केंद्रीय विश्‍वविद्यालय इसी सप्ताह घोषित करेगा पीजी प्रवेश परीक्षा परिणाम

CUHP Entrance Result हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए 17 सितंबर को आयोजित पीजी प्रवेश परीक्षा का परिणाम 30 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। इसी दिन सीयू की ओर से सभी विषयों की कट ऑफ जारी कर दी जाएगी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 09:27 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 09:27 AM (IST)
CUHP Entrance Result: केंद्रीय विश्‍वविद्यालय इसी सप्ताह घोषित करेगा पीजी प्रवेश परीक्षा परिणाम
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश परीक्षा का परिणाम 30 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए 17 सितंबर को आयोजित पीजी प्रवेश परीक्षा का परिणाम 30 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। इसी दिन सीयू की ओर से सभी विषयों की कट ऑफ जारी कर दी जाएगी। परिणाम घोषित करने के लिए सीयू प्रशासन ने उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया है। यहां बता दें कि सीयू प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के लिए उत्तर भारत में 16 परीक्षा केंद्र बनाए थे। परीक्षा के लिए 7554 ने आवेदन किया था, जिसमें 4727 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। बिलासपुर परीक्षा केंद्र में 265, चम्बा में 160, देहरा में 141, धर्मशाला में 544, हमीरपुर में 793, कुल्लु में 218, मंडी में 412, पालमपुर में 521, शाहपुर में 487, शिमला में 387, ऊना में 88, चंडीगढ़ में 89, दिल्ली में 123, गुवाहाटी में 35, जम्मू में 47 व हाईट में 417 अभ्‍यर्थी परीक्षा में अपीयर हुए हैं।

chat bot
आपका साथी