बड़ी राहत, सीमेंटेड बनेगा टांडा-लोहना पंचायत को जोड़ने वाला मार्ग

पालमपुर जेएनएन लोक निर्माण विभाग टांडा और लोहना पंचायत को सीमेंटे सड़क से जोड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jul 2019 12:55 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jul 2019 12:55 PM (IST)
बड़ी राहत, सीमेंटेड बनेगा टांडा-लोहना पंचायत को जोड़ने वाला मार्ग
बड़ी राहत, सीमेंटेड बनेगा टांडा-लोहना पंचायत को जोड़ने वाला मार्ग

पालमपुर, जेएनएन : लोक निर्माण विभाग टांडा और लोहना पंचायत को जोड़ने वाली सड़क को सीमेंटेड बनाने में जुटा है। लिहाजा अब दोनों पंचायतों के साथ स्थानीय शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के हजारों युवाओं को राहत मिलेगी। हालांकि विभाग ने अस्थायी तौर से निर्माणाधीन खेल मैदान के बीच से आने-जाने के लिए रास्ता तैयार करवा दिया है, अब टांडा और लोहना ग्राम पंचायतों के लोग पालमपुर में आना-जाना कर रहें है। कॉलेज गेट के साथ विभाग ने जो सड़क पहले बनाई थी उसे दुरस्त करते हुए उसे सीमेंटिड बनाने का कार्य इन दिनों चलाया हुआ है। ऐसे में ग्रामीणों और कॉलेज के युवाओं ने राहत की सांस ली है। उल्लेखनीय है कि शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के खेल मैदान को बनाया जा रहा है। लिहाजा लोक निर्माण विभाग ने खेल मैदान के बाहर से अस्थायी तौर पर दोनों पंचायतों के ग्रामीणों के लिए सड़क बनाते हुए मैदान के बीच से जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया था। मगर जो सड़क विभाग ने अस्थायी तौर पर बनाई थी उसने बरसात के चलते दोनों पंचायतों के ग्रामीणों के लिए जहां मुसीबत खड़ी कर दी वहीं बतरा कॉलेज में आने वाले युवाओं को भी परेशानी खड़ी हो गई। इस मुद्दे को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से 23 जून में प्रकाशित किया और बरसात में इससे ग्रामीणों को आने वाली परेशानी को उठाया। अटल बिहार कालोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त कर्नल विजय सकलानी और नीरज शर्मा ने जहां इस मुद्दे पर प्रमुखता से रोष व्यक्त करते हुए लोक निर्माण विभाग को इसे ठीक करवाने के लिए मांग रखी थी। विभाग ने इस सड़क के लिए तीन लाख की धनराशि उपलब्ध करवाई है। अभी इस धनराशि से जो कार्य किया जा सकेगा उससे सड़क को सीमेंटिड बनाने का कार्य किया जा रहा है। उसके बाद जैसे ही धन का प्रावधान होगा आगे कार्य को करवाया जाएगा। बहरहाल खेल मैदान से आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग को बनाया गया है।

-गौरव, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग

chat bot
आपका साथी