नोगली में खड़े ट्रक से टकराई कार, उपचार के दौरान अस्पताल में चालक की मौत

Nogali Car Truck Accident पुलिस थाना रामपुर के तहत नोगली में शुक्रवार देर रात को एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में घायल कार चालक की उपचार के दौरान खनेरी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 02:42 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 02:42 PM (IST)
नोगली में खड़े ट्रक से टकराई कार, उपचार के दौरान अस्पताल में चालक की मौत
पुलिस थाना रामपुर के तहत नोगली में शुक्रवार देर रात को एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई।

नोगली, जेएनएन। पुलिस थाना रामपुर के तहत नोगली में शुक्रवार देर रात को एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में घायल कार चालक की उपचार के दौरान खनेरी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जब यह हादसा हुआ तो आसपास के लोग आवाज सुनकर घरों से बाहर निकले और यह देख हैरान रह गए कि कार चालक कैसे कार पर नियंत्रण खोकर खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी, कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से ट्रक के नीचे घुस गया।

स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। लोगों के सहयोग से घायल चालक को महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान राजिंद्र सिंह पुत्र मेवा लाल गांव व डाकघर कोटखाई के रूप में हुई है। हादसे की पुष्टि एसडीपीओ रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने की है। उन्होंने कहा शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्‍वजनों को सौंप दिया और पुलिस ने मामला भी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी