सलेटी-सिद्ध पुनणी-तुतड़ू रूट पर चली बस

सलेटी-सिद्ध पुनणी-तूतड़ू रूट पर बस सेवा शुरू होने से इन क्षेत्रों के ग्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Jul 2018 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jul 2018 07:06 PM (IST)
सलेटी-सिद्ध पुनणी-तुतड़ू रूट पर चली बस
सलेटी-सिद्ध पुनणी-तुतड़ू रूट पर चली बस

संवाद सहयोगी, देहरा : सलेटी-सिद्ध पुनणी-तूतड़ू रूट पर बस सेवा शुरू होने से इन क्षेत्रों के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। रक्कड़ तहसील के गांवों कुड़ना, बेहड़, सिद्ध पुनणी, भड़वार, पुनणी, खुबन, मगरू, तुतडू आदि के लिए सड़कें तो बनी हैं, बेशक कच्ची ही हैं, लेकिन यहां आने-जाने के लिए न तो परिवहन निगम की बस सुविधा थी और न ही कोई निजी थी।

लोग बस के इंतजार में आज भी आठ से दस किलोमीटर पैदल चलते थे। ग्राम पंचायत कुड़ना, पुनणी, अलोह की लगभग दस हजार आबादी पैदल ही सफर करने को मजबूर थी। उधर, आरएम देहरा ने बताया कि परिवहन निगम की बस, जिसका रूट देहरा से भरोली है, बस शाम को 4:45 बजे देहरा से वाया कलोहा, सलेटी होकर भरोली में पहुंचेगी और सुबह इसी रूट पर ही 6:30 बजे भरोली से देहरा के लिए रवाना होगी। बस के पुनणी पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पूजा-अर्चना की और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। ग्राम पंचायत कुड़ना के प्रधान पूर्ण चंद, उपप्रधान संसार चंद, ग्राम पंचायत पुनणी की प्रधान पवना देवी, उपप्रधान राजेंद्र कुमार, विधि चंद, हरि ¨सह, बहादुर ¨सह, विशाल राणा, संजीव जस्याल, अर¨वद राणा, छोटू जस्याल, रामलाल, राकेश ठाकुर, राजू, जगदीश चंद, अंकुश राणा, नरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, रमन कुमार, अजय, विजय, सन्नी राणा, मनोज, सतीश, म¨हद्र, संजय कुमार आदि ने उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर एवं एचआरटीसी का आभार व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी