डमटाल में बस अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर से टकराई, 18 विद्यार्थी थे सवार Kangra News

Bus Accident जम्मू-जालंधर हाईवे पर डमटाल पुलिस थाना के तहत सघेड़ पुल के पास एक बस के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 14 May 2020 10:12 AM (IST) Updated:Thu, 14 May 2020 10:12 AM (IST)
डमटाल में बस अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर से टकराई, 18 विद्यार्थी थे सवार Kangra News
डमटाल में बस अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर से टकराई, 18 विद्यार्थी थे सवार Kangra News

भदरोआ, जेएनएन। जम्मू-जालंधर हाईवे पर डमटाल पुलिस थाना के तहत सघेड़ पुल के पास एक बस के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उत्तर प्रदेश की बसस बीती रात दिल्ली से 18 विद्यार्थियों को जम्मू कश्मीर छाेड़ने जाा रही थी। सघेड़ पुल के पास बस UP17-AT3765 अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में ड्राइवर व कंडक्टर समेत कुल 20 लोग सवार थे।

बताया जा रहा है चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सीधा सड़क किनारे बने डिवाइडर को तोड़ते हुए बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकराई। पुलिस थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। हादसे की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना में चार लोगों को गंभीर चोट लगी है।

घायलों को इलाज के लिए पठानकोट के एक अस्पताल में भेज दिया है। उन्होंने बताया चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया गया है और आगामी छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी नूरपूर डॉक्टर साहिल अरोड़ा ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी