बीएसएनएल की आकर्षक योजनाओं की दी जानकारी

बीएसएनएल मुख्यालय धर्मशाला में ग्राहक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक महाप्रबंधक (परिचालन) रणवीर सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित उपभोक्ताओं को बीएसएनएल द्वारा सस्ती दरों पर एवं बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने वाली विभिन्न आकर्षक योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 05:43 PM (IST)
बीएसएनएल की आकर्षक योजनाओं की दी जानकारी
बीएसएनएल की आकर्षक योजनाओं की दी जानकारी

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : बीएसएनएल मुख्यालय धर्मशाला में ग्राहक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें सहायक महाप्रबंधक (परिचालन) रणवीर सिंह ने उपभोक्ताओं को बीएसएनएल की ओर से सस्ती दरों व बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने वाली विभिन्न आकर्षक योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार बीएसएनएल ने हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करवाने के लिए 'फाइबर टू होम' (एफटीटीएच) सेवा सहित लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड की योजनाओं को उतारा है। उपभोक्ताओं को नए टावरों व सिग्नल गुणवत्ता के लिए किए गए सराहनीय प्रयासों की भी जानकारी दी। उपभोक्ताओं को पेश आने वाली परेशानियों को कैसे तुरंत कार्यालय के संज्ञान में लाया जाए और उनका समाधान हो, इस विषय पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यशाला में उपमंडल अभियंता अक्षय कुमार, जेटीओ मोहिंद्र सिंह, उपमंडल अभियंता(टैक्स) अरविद शर्मा, उपमंडल अभियंता(राजभाषा) राजेश शर्मा, कार्यालय अधीक्षक दिलबर सिंह, कार्यालय अधिक्षक ओंकार चंद, चड़ी से संजय कुमार, अशोक कुमार व ओंकार सिंह मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी