स्वां नदी में कोटला-अमरोहा रोड पर बनेगा पुल

स्वां नदी पर जसवां-परागपुर क्षेत्र के तहत कोटला-अमरोहा रोड पर जल्द ही पुल बनेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 07:19 PM (IST)
स्वां नदी में कोटला-अमरोहा रोड पर बनेगा पुल
स्वां नदी में कोटला-अमरोहा रोड पर बनेगा पुल

संवाद सूत्र, डाडासीबा : स्वां नदी पर जसवां-परागपुर क्षेत्र के तहत कोटला-अमरोहा रोड पर जल्द ही पुल का निर्माण होगा। इस पुल के बन जाने से कई गांवों के लोगों को लाभ होगा। जसवां और चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम गांवों अमरोह, कोटला बेहड़, कानपुर, उझे खास, गोरालधार, घंगरेट, कस्बा कोटला, दुरगाई, हलेड़, रिड़ी कुठेहड़ा, घमरूर, घाटी, गिंडपुर मलौण, पक्का टियाला खटेहड़, जंडौर और बाड़ी गांवों की जनता को इससे सुविधा होगी। पंजाब के तलवाड़ा, पठानकोट, मुकेरियां, बटाला, कादियां, श्री हरगोविंदपुर, दसूहा और हाजीपुर आदि क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु भी पुल बनने के बाद इसी रास्ते का उपयोग कर सकेंगे। इस पुल पर 61.29 करोड़ रुपये खर्च होंगे। केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत बनने वाले इस पुल को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है और इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर अवगत करवा दिया है। प्रदेश के उद्योग, श्रम एवं रोजगार व तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने इस पुल के लिए बजट प्रावधान की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी