कोविड मरीजों के लिए बढ़ेगी बिस्तरों की संख्या : जयराम

जागरण टीम गगल/धर्मशाला/बैजनाथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांगड़ा जिले में का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 04:02 AM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 04:02 AM (IST)
कोविड मरीजों के लिए बढ़ेगी 
बिस्तरों की संख्या : जयराम
कोविड मरीजों के लिए बढ़ेगी बिस्तरों की संख्या : जयराम

जागरण टीम, गगल/धर्मशाला/बैजनाथ : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को धर्मशाला व बैजनाथ में कोरोना के बढ़ रहे मामलों की समीक्षा की। इस दौरान जिले में कई स्थानों पर कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के संबंध में भी निर्णय लिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गगल स्थित एक निजी चिकित्सालय में 50 बिस्तर की व्यवस्था की है और यह सुविधा मंगलवार से मिलनी शुरू हो जाएगी। आयुर्वेदिक चिकित्सालय पपरोला में भी 50 बिस्तर की सुविधा उपलब्ध होगी। राधास्वामी सत्संग घर परौर में अस्थायी रूप से बिस्तरों की व्यवस्था होगी। 15 मई तक पहले चरण में 250, इसके बाद 500 और जरूरत पड़ने पर यहां एक हजार अस्थायी बिस्तरों की सुविधा होगी। बकौल जयराम, सरकार का उद्देश्य राज्य में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की क्षमता में वृद्धि करना है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल पपरोला का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन में कोविड रोगियों के लिए अतिरिक्त 50 बिस्तर की सुविधा की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में बिस्तरों की क्षमता 100 तक बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट्स, फेस मास्क, सैनिटाइजर व आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं। प्रदेश में ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल, सांसद किशन कपूर, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी, उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति व पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी