बैजनाथ में 57 हेक्टेयर भूमि को मिलेगी सिंचाई सुविधा

उठाऊ स‍िंचाई योजना टिक्करी-डुहकी के विस्तारीकरण का शिलान्यास हुआ। इस परियोजना से टिक्करी व डुहकी गांवों की 57 हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जाएगा।

By Edited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 08:57 AM (IST)
बैजनाथ में 57 हेक्टेयर भूमि को मिलेगी सिंचाई सुविधा
बैजनाथ में 57 हेक्टेयर भूमि को मिलेगी सिंचाई सुविधा
जेएनएन, बैजनाथ। विधायक मुल्खराज प्रेमी ने सोमवार को उठाऊ स‍िंचाई योजना टिक्करी-डुहकी के विस्तारीकरण का शिलान्यास किया। इस परियोजना से टिक्करी व डुहकी गांवों की 57 हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जाएगा। इसका स्त्रोत आवा खड्ड रहेगा। इस मौके पर सगूर पंचायत प्रधान प‍िंकी देवी ने नैहटू महादेव के लिए विधायक की ओर से दो लाख रुपये की धनराशि, चकोल बेहड़ू सड़क के निर्माण कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर आइपीएच विभाग के सहायक अभियंता पंकज व्यास, पवन चौधरी, भीखम कपूर, राकेश नेगी, संजय राणा, वीरेंद्र राणा, डोंकू राम, प्रधान सगूर प‍िंकी देवी, प्रधान टिक्करी अनीता धीमान, विक्रम चौधरी, सुरेश चौधरी, सत्या देवी, मीना देवी, नरेश आचार्य, प्रीतम चंद, राधा कृष्ण, राजेश्वर कुमार, पंकज मैहरा, रमेश चंद, कपिल धीमान, परमानंद, सुमन चौधरी, अंजू कटोच और बंदना कटोच आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी