पंकज, पारस, नीतिका व रमा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

संवाद सहयोगी धर्मशाला राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला में बुधवार को वार्षिक खेलकू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Dec 2021 10:32 PM (IST) Updated:Wed, 29 Dec 2021 10:32 PM (IST)
पंकज, पारस, नीतिका व रमा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
पंकज, पारस, नीतिका व रमा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला में बुधवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई। इसकी प्राचार्या प्रो. सपना बंटा ने की तथा विधायक विशाल नैहरिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने विधायक निधि से दो लाख देने की घोषणा की। इस दौरान पंकज, पारस, नीतिका व रमा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

400 मीटर दौड़ के छात्र वर्ग में अभय कुमार, रूपचंद और अंकुश कुमार जबकि छात्रा वर्ग में नीतिका, रीना कुमारी और वंदना शर्मा ने पहले दिन स्थान प्राप्त किए। शाट पुट में दीक्षा सिलवानी, प्रज्ञा ठाकुर व दीक्षित अंगारिया जबकि पुरुष वर्ग में अभिषेक कौंडल, अभिलाष ठाकुर व सुनील अव्वल रहे।

200 मीटर दौड़ में गांधी सदन प्रथम, कलाम सदन द्वितीय और टैगोर सदन तीसरे स्थान पर रहा। लंबी कूद के छात्र वर्ग में पंकज, पारस चौधरी व अमन कुमार जबकि छात्रा वर्ग में रमा देवी, संधीरा व अनीता अव्वल रहे। 200 मीटर दौड़ के छात्र वर्ग में सुभाष, प्रिस चौधरी व निशांत डोगरा, छात्रा वर्ग में रमा देवी, रीना कुमारी व अनीता, 100 मीटर छात्र वर्ग की दौड़ में पारस चौधरी, पंकज कुमार व अभय कुमार अव्वल रहे। रस्साकशी के छात्र वर्ग में गांधी सदन प्रथम, विवेकानंद सदन द्वितीय व टैगोर सदन तृतीय तथा छात्रा वर्ग में विवेकानंद सदन ने प्रथम स्थान, कलाम सदन ने द्वितीय और टैगोर सदर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या ने विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की विविध गतिविधियों को डा. नरेश मनकोटिया व समस्त प्राध्यापक ने संचालित किया।

-----------------

निकिता ने लगाई सबसे तेज दौड़

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी में पांचवीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार बस्सी ने शिरकत की तथा संचालन खेल प्रभारी डा. जसपाल सिंह राणा ने किया। सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट रितु बीए प्रथम वर्ष व सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट अभिषेक जग्गी बीए द्वितीय वर्ष रहे।

गोला फेंक में प्रथम साक्षी, द्वितीय तनुजा और तृतीय दीक्षा रही। भाला फेंक में प्रथम तनुजा, द्वितीय प्रिया, तृतीय साक्षी। ऊंची कूद में प्रथम रितु, द्वितीय कीर्ति राणा, तृतीय पलक, लंबी कूद में प्रथम रितु, द्वितीय प्रिया जसवाल, तृतीय कविता रही। 100 मीटर दौड़ में प्रथम निकिता, द्वितीय प्रिया, तृतीय सीया रही। पुरुष वर्ग में गोला फेंक में प्रथम अभिषेक जग्गी, द्वितीय फारुख डोगरा, तृतीय निखिल गौतम रहे। भाला फेंक में प्रथम कृष, द्वितीय अभिषेक जग्गी, तृतीय साहिल, ऊंची कूद में प्रथम अभिषेक जग्गी, द्वितीय निखिल गौतम, तृतीय अभिषेक, लंबी कूद में प्रथम अंकित वालिया, द्वितीय नितिन, तृतीय साहिल सिंह रहे। 100 मीटर दौड़ में प्रथम अभय, द्वितीय अनुज, तृतीय आसिफ रहे। इस अवसर पर महाराणा प्रताप कालेज अंब के आचार्य डा. पवन के. पटियाल, डा. सीमा शर्मा, प्रो. नीलम शर्मा, प्रो. यशपाल, प्रो. शैलजा सूद, डा. शिवानी शर्मा, डा. आरती शर्मा, डा. सरिता कुमारी, प्रो. मुक्ता मणि, प्रो. प्रवीण प्रकाश व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी