Army Bharti: युवाओं में सेना की वर्दी पहनने का जुनून, डाडासीबा, डलहौजी व भटियात के युवाओं ने लगाई दौड़

Army Bharti Palampur युवाओं में वर्दी पहनने का जुनून दिख रहा है। सेना में शामिल होकर देश के लिए सरहदों पर खड़े होने व देश की रक्षा के लिए तत्पर रहने सहित देश प्रेम युवाओं में दिख रहा है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 08:12 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 08:12 AM (IST)
Army Bharti: युवाओं में सेना की वर्दी पहनने का जुनून, डाडासीबा, डलहौजी व भटियात के युवाओं ने लगाई दौड़
युवाओं में वर्दी पहनने का जुनून दिख रहा है।

पालमपुर, जेएनएन। युवाओं में वर्दी पहनने का जुनून दिख रहा है। सेना में शामिल होकर देश के लिए सरहदों पर खड़े होने व देश की रक्षा के लिए तत्पर रहने सहित देश प्रेम युवाओं में दिख रहा है। पालमपुर कृषि विवि के मैदान में चल रही सेना की भर्ती में आज कांगड़ा जिला के बड़ोह, डाडासीबा, रक्कड़ तथा चंबा जिला की डलहौजी और भटियात तहसीलाें के युवाओं ने सुबह ही दौड़ लगाई। 24 फरवरी काे साेल्जर सामान्य ड्यूटी मुल्थान, थुरल व जसवां तहसील की भर्ती होगी। सोल्जर क्लर्क अथवा एसकेटी में जिला कांगड़ा की फतेहपुुर, इंदौरा, नूरपुर, शाहपुर, ज्वाली, हारचकियां, धर्मशाला, कांगड़ा, नगरोटा बगवां, बड़ाेह, देहरा गोपीपुर, जसवां व धीरा तहसील और चंबा की पांगी, चुराह, सलूणी, भिलेई, डलहौजी, भटियात, सिहुंता, चंबा, होली और भरमौर तहसील, 25 फरवरी को भर्ती प्रक्रिया होगी।

कांगड़ा जिला की ज्वालामुखी, रक्कड़, खुंडियां, थुरल, जयसिंहपुर, मुल्थान, पालमपुर, बैजनाथ व डाडासीबा तहसीलाें के युवाओं सहित बाहरी तहसीलाें से अनुमति प्राप्त युवाओं के लिए साेल्जर सामान्य ड्यूटी व क्लर्क अथवा एसकेटी पदाें के लिए भर्ती की जाएगी। 26, 27 व 28 फरवरी को सोल्जर सामान्य व सोल्जर क्लर्क अथवा एसकेटी पदाें के लिए चयनित युवाओं का मेडिकल होगा।

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: प्रदेश में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात शुरू, तीन दिन के लिए यलो अलर्ट जारी

chat bot
आपका साथी