Army Bharti Himachal: सेना में भर्ती होने के लिए पालमपुर में हमीरपुर के युवाओं ने लगाई दौड़

Army Bharti Himachal चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के मैदान में चल रही सेना भर्ती के तहत आज मंगलवार को हमीरपुर जिले की सभी तहसीलों के युवा भाग ले रहे हैं। सैनिक तकनीकी और सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहयोगी) के 2987 उम्मीदवार भाग लेंगे।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 08:49 AM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 08:49 AM (IST)
Army Bharti Himachal: सेना में भर्ती होने के लिए पालमपुर में हमीरपुर के युवाओं ने लगाई दौड़
सेना भर्ती के तहत आज मंगलवार को हमीरपुर जिले की सभी तहसीलों के युवा भाग ले रहे हैं।

पालमपुर, जेएनएन। चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के मैदान में चल रही सेना भर्ती के तहत आज मंगलवार को हमीरपुर जिले की सभी तहसीलों के युवा भाग ले रहे हैं। सैनिक तकनीकी और सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहयोगी) के 2987 उम्मीदवार और आउटसाइडर के सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.), सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी और सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहयोगी) के 11 उम्मीदवार भाग लेंगे।

भर्ती निदेशक कर्नल राजाराजन मुनुसामी ने बताया एआरओ हमीरपुर के ऊना और बिलासपुर जिले की सभी तहसीलों के सैनिक तकनीकी के लिए 3017 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 854 ने दौड़ में भाग लिया और 138 उम्मीदवार मैदानी परीक्षण में उत्‍तीर्ण हुए।

मार्च माह में जिन उम्मीदवारों ने केवल सैनिक तकनीकी पद के लिए भर्ती में भाग लिया है और पास हुए हैं। उन्‍हीं उम्मीदवारों को मेडिकल के लिए नौ मार्च को बुलाया गया है और मेडिकल में पास उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड प्रदान किया जाएगा। मेडिकल में कमी पाए हुए सभी उम्मीदवारों को रीमेडिकल के लिए भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी