वार्षिक समारोह में मेधावी सम्मानित

रावमापा जसूर में वीरवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया । प्रधानाचार्य मदन चौधरी की अध्यक्षता में हुए समारोह में विधायक राकेश पठानिया की पत्नी वंदना पठानियां बतौर मुख्यातिथि शामिल हुईं । इस दौरान प्रधानाचार्य मदन चौधरी ने स्कूल की वर्ष भर की उपलब्धियों से उपस्थित लोगों को अवगत करवाया । इसके उपरांत स्कूली बच्चों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 08:42 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 08:42 PM (IST)
वार्षिक समारोह में मेधावी सम्मानित
वार्षिक समारोह में मेधावी सम्मानित

जागरण सवाददाता, धर्मशाला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रक्कड़ में वीरवार को वार्षिक समारोह मनाया गया। इसमें कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर मेधावी विद्यार्थी सम्मानित किए। प्रधानाचार्य अश्वनी भट्ट ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।

कार्यक्रम में विमल सेन, पायल कपूर, अनामिका देवी, सुनील कुमार, आंचल देवी, दित कुमार, विनीता, अनामिका, सुनील, अर्जुन, सोहन, संतोष, नंदिनी, मुनीश कुमार, सीमा देवी, सुषमा देवी, उदित, श्रुति, सुनिल, आर्यन, अंकिता, रिया, पायल देवी, खुशबू, निकिता, प्रिया, ज्योति को सम्मानित किया गया।

इस अवसर प्रधानाचार्य प्रकाश चंद सुकेतिया, प्रदीप शर्मा, नवीन भंडारी, अनिश बन्याल, सेवानिवृत्त उपनिदेशक हरिलाल शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष रूपलाल, पंचायत प्रधान कस्तुरवा, उपप्रधान राजीव शर्मा, कंड बगियाड़ा से दिनेश शर्मा, विजय शमशेर भंडारी, अनुपमा चौधरी, धर्म देवी नेगी, तृप्ता शर्मा, सुधा गुरुंग, बबिता देवी, स्नेहलता, नलिनी धीमान, लता रानी, चंद्रकांत शर्मा, त्रिलोक, अंजू बाला, श्रेष्ठा कश्यप, ऊषा रानी, दुर्गेश नंदिनी, स्नेहलता, पूजा शर्मा, पूनम कटोच, अजय शर्मा, जगत राम, भारती शर्मा व अन्य मौजूद रहे। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पासू के वार्षिक समारोह में पंचायत पंतेहड़ प्रधान मेहर चंद व एसएमसी प्रधान सुषमा कुमारी ने मेधावी सम्मानित किए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बलदेव राज चौधरी, मेहर चंद व अन्य मौजूद रहे।

-------------- लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर आगे बढ़ें बच्चे

संवाद सहयोगी, जसूर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर में प्रधानाचार्य मदन चौधरी की अध्यक्षता में वार्षिक समारोह मनाया गया। विधायक राकेश पठानिया की पत्नी वंदना पठानिया बतौर मुख्यातिथि शामिल हुईं। मुख्य अतिथि ने शिक्षा व अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में छात्र लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर आगे बढ़ने की कोशिश करें। इस मौके पर एसएमसी प्रधान सुषमा देवी, सुदर्शन ठाकुर, राजेश काका, निखिल, रोहित, रूपेश व भरत मौजूद रहे । ----------------- अधवानी स्कूल में वार्षिक समारोह की धूम

संवाद सूत्र, सपड़ी (ज्वालामुखी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अधवानी के वार्षिक समारोह में राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने मेधावी सम्मानित किए। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सतीश शर्मा, परवीन कुमारी, जिला परिषद सदस्य शाम दुलारी, बीडीसी सुनील शर्मा, प्रवक्ता प्रवीण कुमार, विजय मेहता, एसएमसी प्रधान मनोज कुमार, प्राध्यापक नरेश, प्रेमजीत, संदीप, कौर चंद, चंद्रकांत, रणजीत, आशा रानी, प्रोमिला शर्मा, स्वतंत्र वाला, संसार चंद मौजूद रहे ।

------------ हरसर स्कूल को मंच की मिली सौगात

संवाद सूत्र, जवाली : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरसर के वार्षिक समारोह मे जवाली के विधायक अर्जुन सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने इस दौरान ढाई लाख से निर्मित स्टेज का लोकार्पण किया तथा उन्होंने बच्चों को 11 हजार रुपये दिए। प्रधानाचार्य कमल किशोर भारती ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। ---------------

सलेशियल पब्लिक स्कूल राजपुर में मनाया वार्षिक समारोह

संवाद सहयोगी, पालमपुर : सलेशियल पब्लिक हाई स्कूल राजपुर में वीरवार को वार्षिक समारोह मनाया गया। इसमें पशुपालन विभाग के सेवानिवृत्त उपनिदेशक डॉ. संदीप जस्सयाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में प्रतिभा जस्सयाल व राजपुर पंचायत प्रधान किरण धीमान भी मौजूद रहीं। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को मोबाइल फोन का जरूरत अनुसार व कम से कम उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने अभिभवकों को भी अपने बच्चों से दोस्ती कर उनकी कमियों और खूबियों को पहचानने कर बात कही। स्कूल संस्थापक डॉ. सुशील कुमार फुल्ल ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में विनायक, अनवी, अराध्या, अनन्या सूद, मानसी, पूनम, वंश, स्मृति, प्रांजुल, अर्शिया, अनिकेत, आभिषेक, कार्तिक, वंशिका, शिखा, कोमल, साहिल, भैववी, आरुष, तान्या, कनिष्क, नितिन, नितिका, खुशी, मुस्कान ने बेहतर प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर डॉ. राजीव कुमार, हिना चनोरिया, ममता सूद, अल्पना पठानिया, सुनील शास्त्री, डोलिमा भारद्वाज, पूनम, शालू, रक्षा मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी