यूट्यूब पर छाया गुम्मर की अंजली का गीत

संवाद सूत्र ज्वालामुखी ज्वालामुखी के गुम्मर गांव की 10 वर्षीय अंजली आजकल प्रतिभा का लोहा मनवाते

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 10:00 PM (IST)
यूट्यूब पर छाया गुम्मर की अंजली का गीत
यूट्यूब पर छाया गुम्मर की अंजली का गीत

संवाद सूत्र, ज्वालामुखी : ज्वालामुखी के गुम्मर गांव की 10 वर्षीय अंजली आजकल प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए यूट्यूब पर धमाल मचा रही है। लोकप्रिय पंजाबी गायक विशाल गिल के गाने 'बीत जानिया' में अंजली की आवाज का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। चार दिन पहले ही रिलीज हुए गाने में अंजली ने अंग्रेजी में गाने को पूरे धारा प्रवाह व संगीत के साथ आवाज दी है। अंजली की आवाज का ही जादू है कि अब तक करीब 50,000 लोग 'बीत जानिया' को सुन चुके हैं, जबकि 10,000 लोगों ने यूट्यूब पर पसंद भी किया है।

अंजली का परिवार बहुत साधन संपन्न नहीं है। पिता प्रताप सिंह घर के नजदीक ही दर्जी की दुकान चलाकर बच्ची के सपनों को पंख देने के लिए मेहनत कर रहे हैं जबकि माता दीप कुमारी भी साथ ही छोटी सी परचून की दुकान चलाकर बच्ची के भविष्य के लिए रात-दिन डटे हुए हैं। सुक्का बाग के अल्पाइन पब्लिक स्कूल में पांचवीं कक्षा की छात्रा को गायकी की दुनिया का बड़ा सितारा बनाने के लिए स्कूल के संगीत के अध्यापक विशाल गिल संगीत की बारीकियां सीखा रहे हैं। विशाल बताते हैं कि वे स्कूल में डांस एवं गायकी की कोचिग देते हैं। अंजली में गायन के क्षेत्र में बहुत आगे जाने की क्षमता है। उसे जो सिखाया जाता है उसे एकदम सीखती हैं। बीत जानिया गीत की शूटिग चंडीगढ़ में हुई है। अल्पाइन स्कूल की प्रधानाचार्य मीना शर्मा ने कहा कि अंजली की प्रस्तुति बेहतर है। उन्होंने अंजली के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी