पंचायत चुनाव के बाद जिला परिषद पद के प्रत्‍याशी ने शुरू किया पोस्‍टर हटाओ अभियान Kangra News

Poster Remove Campaign पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने हर गांव मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों पर अपने पोस्टर चिपकाए हैं। अब चुनाव संपन्न होने के बाद एक उम्मीदवार ने इन पोस्टर बैनरों को हटाने की पहल की है जिससे बाकी प्रत्याशियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 03:20 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 03:20 PM (IST)
पंचायत चुनाव के बाद जिला परिषद पद के प्रत्‍याशी ने शुरू किया पोस्‍टर हटाओ अभियान Kangra News
चुनाव संपन्न होने के बाद एक उम्मीदवार ने इन पोस्टर बैनरों को हटाने की पहल की है।

जयसिंहपुर, जेएनएन। Poster Remove Campaign, पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने हर गांव, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों पर अपने पोस्टर चिपकाए हैं। अब चुनाव संपन्न होने के बाद एक उम्मीदवार ने इन पोस्टर बैनरों को हटाने की पहल की है, जिससे बाकी प्रत्याशियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। जयसिंहपुर उपमंडल के तहत जिला परिषद के मझेड़ा वार्ड से जीते हुए प्रत्याशी संजय राणा ने पूरे मझेड़ा वार्ड के हर गांव व सार्वजनिक स्थल व सड़क किनारे  लगे अपने पोस्टरों, बैनरों लड़ियों को हटाने का अभियान आज से शुरू कर दिया। कांग्रेस नेता व जिला पार्षद संजय राणा की टीम ने द्रमण गांव से यह अभियान शुरू किया है। इसके तहत सड़क किनारे दीवारों पर लगे संजय राणा के पोस्टर बैनर व लड़ियां हटाई जा रही हैं।

संजय राणा ने इस बार अपने गृह वार्ड जयसिंहपुर के बजाय मझेड़ा वार्ड से चुनाव लड़ा था और भाजपा समर्थित प्रदीप सरयाल को 1351 मतों से हरा कर भाजपा से यह यह वार्ड छीन लिया था। भाजपा लगातार कई वर्षों से इस वार्ड से जीत रही थी। संजय राणा ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले हर प्रत्याशी चाहे वह जीते या हारे उनका यह फर्ज बनता है कि वो अपने गांव या वार्ड की दीवारों व सार्वजनिक स्थलों को सुंदर बनाए और पर्यावरण को भी सुरक्षित रखें।

इसी कारण उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर उनके जिला परिषद वार्ड में जितने भी उनके पोस्टर, बैनर, स्टिकर, लडि़यां व फ्लेक्स लगी हैं उन्हें हटाने का अभियान चलाया है और साथ ही उन्हें एक जगह पर डंप कर नष्ट किया जा रहा है। जिससे पर्यावरण भी साफ रहे और सार्वजनिक स्थल व गांव की दीवारें भी भदी न द‍िखें।

chat bot
आपका साथी