500 से कम हुए छह जिलों में कोरोना के एक्टिव मामले

हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या अब पांच सौ से कम हो गई है। बुधवार को कोरोना जांच के लिए मंगलवार की अपेक्षा 142 सैंपल अधिक लिए गए। कोरोना के 21692 सैंपल में से 516 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 11:01 PM (IST)
500 से कम हुए छह जिलों में कोरोना के एक्टिव मामले
कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी से राहत। प्रतीकात्मक

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या अब पांच सौ से कम हो गई है। बुधवार को कोरोना जांच के लिए मंगलवार की अपेक्षा 142 सैंपल अधिक लिए गए। कोरोना के 21692 सैंपल में से 516 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना के नए मामलों की रफ्तार घटकर 2.55 फीसद हो गई है। प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमित 13 लोगों की मौत हुई। कोरोना संक्रमित 839 लोग स्वस्थ हुए हैं।

मंडी व कांगड़ा में चार-चार, सोलन दो, हमीरपुर, चंबा व सिरमौर में एक-एक कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। मंडी में 100, चंबा 89, कांगड़ा 80, शिमला 61, हमीरपुर 51, सोलन 38, ऊना 37, कुल्लू 25, सिरमौर 18, किन्नौर 13 और लाहुल स्पीति में कोरोना के चार नए मामले हैं। कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों में कांगड़ा में 200, सोलन 98, चंबा 93, मंडी 88, सिरमौर 86, ऊना 86, हमीरपुर 69, शिमला 40, कुल्लू 26, बिलासपुर 22, किन्नौर 22 और लाहुल स्पीति में नौ लोग शामिल हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 196905 हो गई है। वहीं, 186872 कोरोना संक्रमित अब तक स्वस्थ हुए हैं। अभी तक 3327 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में रिकवरी रेट 94.74 हो गया है। इससे कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 6682 रह गई है। मई के पहले हफ्ते में प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 40 हजार के करीब पहुंच चुकी थी। सात मई से कोरोना कफ्र्यू लागू होने के बाद मामले घटे जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा।

8485 लोगों को लगाई वैक्सीन

हिमाचल में अब तक 24,86,815 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है। अब तक 20,49,696 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज जबकि 4,37,119 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। बुधवार को 8485 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

chat bot
आपका साथी