राज्‍यपाल को आपबीती सुनाते भावुक हुई पीएचडी छात्रा, गाइड पर प्रताडि़त करने का है आरोप Kangra News

PHD Student Torture case कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में पीएचडी की छात्रा को प्रताडि़त किए जाने के मामले में रविवार को दिनभर गहमागहमी रही।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 07:49 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 10:30 AM (IST)
राज्‍यपाल को आपबीती सुनाते भावुक हुई पीएचडी छात्रा, गाइड पर प्रताडि़त करने का है आरोप Kangra News
राज्‍यपाल को आपबीती सुनाते भावुक हुई पीएचडी छात्रा, गाइड पर प्रताडि़त करने का है आरोप Kangra News

पालमपुर, जागरण संवाददाता। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में पीएचडी की छात्रा को प्रताडि़त किए जाने के मामले में रविवार को दिनभर गहमागहमी रही। पीडि़त छात्रा के समर्थन में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उतर आया है और राज्यपाल से मिलकर छात्रा को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। इस दौरान राज्‍यपाल बंडारू दत्‍तात्रेय को आपबीती सुनाते हुए पीडि़त छात्रा भावुक हो गई। दूसरी ओर छात्रा ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए थाना पालमपुर में प्रार्थना पत्र भी दे दिया है।

शनिवार को कृषि विवि पालमपुर में पीएचडी की डिग्री कर रही एक छात्रा ने गाइड पर प्रताडऩा का आरोप लगाकर कुलपति को पत्र लिखा था। हालांकि छात्रा ने अक्टूबर में भी कुलपति से मिलकर पीएचडी की डिग्री को लटकाने की शिकायत की थी। उसके बाद एक बार फिर से यह मामला उठा है।

छात्रा अब अपनी लड़ाई अकेले नहीं लड़ेगी। विद्यार्थी परिषद उसके साथ प्रशासन के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी। छात्रा की समस्या का निदान करवाने के लिए विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़े तो उससे भी पीछे नहीं हटेंगे। -राहुल राणा, प्रांत महामंत्री विद्यार्थी परिषद।

chat bot
आपका साथी