आम आदमी पार्टी हिमाचल में बढ़ाएगी सदस्‍यता अभियान, पंचायत व निकाय चुनाव में उतारेगी प्रत्‍याशी

Aam Admi Party अाम अादमी पार्टी ने संगठन को मजबूत करने का फैसला लिया है। इसके लिए अाम अादमी पार्टी सदस्यता अभियान तेज करने जा रही है। यह फैसला अाम अादमी पार्टी के धर्मशाला विधासभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोहर लाल धीमान की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 11:52 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 11:52 AM (IST)
आम आदमी पार्टी हिमाचल में बढ़ाएगी सदस्‍यता अभियान, पंचायत व निकाय चुनाव में उतारेगी प्रत्‍याशी
अाम अादमी पार्टी ने संगठन को मजबूत करने का फैसला लिया है।

धर्मशाला, जेएनएन। अाम अादमी पार्टी ने संगठन को मजबूत करने का फैसला लिया है। इसके लिए अाम अादमी पार्टी सदस्यता अभियान तेज करने जा रही है। यह फैसला अाम अादमी पार्टी के धर्मशाला विधासभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोहर लाल धीमान की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है। यह बैठक रक्कड़ में अायोजित हुई। अाम अादमी पार्टी अपनी पार्टी की विचार धारा को अाम अादमी तक पहुंचाएगी। पार्टी नगर निगम अौर पंचायती राज चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। बैठक में पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष अनूप सिंह पटियाल, अनुशासन कमेटी अध्‍यक्ष एनके महाजन, उपाध्यक्ष बिशंभर सिंह, सचिव संदीप सोनी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष संदीप कुमार, प्रदेश अध्यक्ष संजीव शर्मा सहित अन्य लोगों ने शिरकत की। पार्टी अपने संपर्क बढ़ाकर सदस्य बढ़ाएगी। इसके साथ ही नगर निगम व पंचायती राज चुनाव के लिए भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी।

chat bot
आपका साथी