बालू गलोआ के आचार्य भवानी शंकर हिंदू सुरक्षा सेना के प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत

देहरा के तहत बालू गलोआ के जाने माने ज्योतिषाचार्य भवानी शंकर को हिंदू सुरक्षा सेना के प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौंपी है भवानी शंकर की कार्यशैली को देखते हुए हिंदू सुरक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलिल शर्मा व आचार्य जयशंकर पांडे राष्ट्रीय महासचिव ने इन्हें प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 01:00 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 01:00 PM (IST)
बालू गलोआ के आचार्य भवानी शंकर हिंदू सुरक्षा सेना के प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत
ज्योतिषाचार्य भवानी शंकर को हिंदू सुरक्षा सेना" के प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौंपी है।

देहरा, संवाद सहयोगी। उपमंडल देहरा के तहत बालू गलोआ के जाने माने ज्योतिषाचार्य भवानी शंकर को हिंदू सुरक्षा सेना" के प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौंपी है। आचार्य भवानी शंकर की कार्यशैली को देखते हुए हिंदू सुरक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलिल शर्मा व आचार्य जयशंकर पांडे राष्ट्रीय महासचिव ने इन्हें प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं भवानी शंकर की इस तैनाती से इलाके भर के तमाम युवाओं व अन्य लोगों मे खुशी की लहर है उधर, भबानी शंकर ने पार्टी हाईकमान का तहदिल से अभार व्यक्त करते हुए प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलिल शर्मा महासचिव आचार्य जय शंकर पांडे का धन्यवाद किया है साथ ही भवानी शंकर ने भरोसा दिलबाया कि जो मुझे कार्यभार सौंपा गया है इसे बेखूबी से निभाया जाएगा।

पंडित भवानी शंकर अपने काम के साथ-साथ समाज सेवा और राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं गौरतलब रहे पंडित भवानी शंकर इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा प्रदेशाध्यक्ष प्रदेश भाजपा कार्यकरिणी सदस्य भाजयूमो मंडल उपाध्यक्ष आदि कई पदो पर रह कर लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। आचार्य भवानी शंकर ने बताया कि वह स्कूल कॉलेज टाइम से ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं। इसलिए अगर हाईकमान आशीर्वाद देगी तो आने वाले विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ के चुनाव 29 को

नगरोटा बगवां। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद तकनीकी कर्मचारी संघ के विद्युत मंडल नगरोटा बगवां के प्रधान सिकंदर पठानिया ने कहा कि विद्युत मंडल नगरोटा बगवां इकाई यूनिट के त्रैवार्षिक चुनाव 29 सितंबर को नगरोटा बगवां में आयोजित होंगे। जिसमें तकनीकी कर्मचारी संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी के शीर्ष पदाधिकारी भी भाग लेंगे। पठानिया ने कहा कि तकनीकी कर्मचारी संघ ने जूनियर टी-मेट व जूनियर हेल्पर के लिए पदोन्नति अवधि जो पहले पांच वर्ष थी, उसे मुख्यमंत्री ने तीन वर्ष कर दिया है जिसके लिये संघ उनका धन्यवाद करता है।

chat bot
आपका साथी