फायर सीजन : 18 दिन; 90 केस, लाखों स्वाह

फायर सीजन के शुरुआती 18 दिन में ही वन वृत धर्मशाला को 12 लाख 72 हजार 250 रुपये का नुकसा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:00 PM (IST)
फायर सीजन : 18 दिन;  90 केस, लाखों स्वाह
फायर सीजन : 18 दिन; 90 केस, लाखों स्वाह

फायर सीजन के शुरुआती 18 दिन में ही वन वृत धर्मशाला को 12 लाख, 72 हजार, 250 रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। इसके अलावा इंदौरा व नगरोटा सूरियां क्षेत्र में गेहूं की फसल में आग लगने से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। नुकसान का आकलन राजस्व विभाग कर रहा है। इसके अलावा एक महिला व पुरुष की अग्निकांडों में जान जा चुकी है।

अप्रैल माह के शुरुआती 18 दिन में आग लगने के 90 केस दर्ज हो चुके हैं और 421 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। 283 हेक्टेयर में जंगल जले हैं, जबकि 137 हेक्टेयर भूमि में पौधारोपण प्रभावित हुआ है। अग्निशमन विभाग के अनुसार, जनवरी से लेकर अब तक 106 अग्निकांड हो चुके हैं और अधिकतर मामलों में 50 हजार से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इस बार सर्दियों में कम बारिश व बर्फबारी के कारण सरकार ने पहली अप्रैल से ही फायर सीजन घोषित कर दिया है। अब बारिश होने से वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

:::::::::::::::::::::

इंदौरा में फसलों को हुआ ज्यादा नुकसान

फसलों में आग लगने की ज्यादातर घटनाएं इंदौरा उपमंडल में हुई हैं। 16 अप्रैल को इंदौरा ब्लॉक की राजा खासा व नूरपुर ब्लॉक की सुखार पंचायत में आग से 39 कनाल भूमि में गेहूं की फसल बर्बाद हुई है। 17 अप्रैल को इंदौरा उपमंडल के पलाखी में 56 कनाल भूमि में गेहूं की फसल राख हुई है। इसके अलावा पालमपुर की कंड ग्वाल टिक्कर पंचायत में पशुशाला में आग लगने से वृद्ध जिंदा जल गया था। साथ ही नगरोटा सूरियां क्षेत्र में जंगल की आग में झुलसने से एक महिला की मौत हो चुकी है।

::::::::::::::::::::::::::

मुख्य अग्निशमन केंद्र धर्मशाला में जनवरी से लेकर अब तक 106 केस आग लगने के दर्ज हो चुके हैं और हजारों रुपये की संपत्ति को नुकसान हुआ है। अग्निकांडों पर काबू पाने के लिए करीब 200 से ज्यादा स्टाफ अग्निशमन केंद्रों व फायर चौकियों में तैनात है। विभाग के पास 19 बड़ी गाड़ियां व क्यूआरवी भी उपलब्ध है।

-एसके चौधरी, जिला अग्निशमन अधिकारी, कांगड़ा।

........................

अब तक 12 लाख, 72 हजार, 250 रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। अब हुई बारिश राहत दे गई है। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को हिदायत दी है कि सतर्क रहें और सूचना मिलते ही आग की घटनाओं पर काबू पाने में जुट जाएं।

-प्रदीप ठाकुर, मुख्य अरण्यपाल वन वृत धर्मशाला।

.......................

अप्रैल में अब तक हुए अग्निकांड

-01 अप्रैल : गगल में वर्कशॉप में पांच कारें जलीं।

-01 अप्रैल : संसारपुर टैरेस के बंधोल के जंगल में आग से लाखों की संपदा जली।

-01 अप्रैल : रामगोपाल मंदिर डमटाल की पशुशाला के पास लगी आग।

-03 अप्रैल : धर्मशाला, कनेड़ और सराह के जंगलों में लगी आग।

-03 अप्रैल : परागपुर के लंडियाडा में दो पशुशालाएं आग की भेंट चढ़ीं।

-03 अप्रैल : संसारपुर टैरेस के घमरूर के पास जंगल में भड़की आग।

-10 अप्रैल : फतेहपुर के हौरी देवी बीट के तहत जंगल में भड़की आग

-10 अप्रैल : पंचरुखी के लंबलेहड़ के मट्ट गांव में हुआ अग्निकांड

-10 अप्रैल : लोधवां पंचायत में पराली जलकर राख।

15 अप्रैल : इंदौरा के सुरड़वां में 50 कनाल भूमि में गेहूं की फसल जली।

15 अप्रैल : नगरोटा सूरियां की जरोट पंचायत में 30 कनाल भूमि पर गेहूं की फसल राख।

16 अप्रैल : राजा खासा के झंगराड़ा में 35 कनाल भूमि में गेहूं की फसल जली।

16 अप्रैल : सुखार में चार कनाल भूमि पर गेहूं की फसल जली।

16 अप्रैल : बैजनाथ के तहत घट्टा के जंगल में भड़की आग

17 अप्रैल : इंदौरा के पलाखी में 56 कनाल में गेहूं की फसल जली।

17 अप्रैल : कंड ग्वाल टिक्कर पंचायत में पशुशाला में आग से वृद्ध जिंदा जला। -प्रस्तुति : राजेंद्र डोगरा, धर्मशाला

chat bot
आपका साथी