जगजीवन पाल ने 66 महिला मंडलों को बांटे चेक

संवाद सहयोगी, पालमपुर : मुख्य संसदीय सचिव जगजीवन पाल ने रविवार को धीरा तहसील कार्यालय परिसर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Oct 2017 10:06 PM (IST) Updated:Sun, 01 Oct 2017 10:06 PM (IST)
जगजीवन पाल ने 66 महिला मंडलों को बांटे चेक
जगजीवन पाल ने 66 महिला मंडलों को बांटे चेक

संवाद सहयोगी, पालमपुर : मुख्य संसदीय सचिव जगजीवन पाल ने रविवार को धीरा तहसील कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में 66 महिला मंडलों को 10-10 हजार रुपये के चेक बांटे। समारोह में खड़ौठ, गगल, भदरोहा, काहनफट्ट, धीरा, नौरा, डई व चौकी की महिलाएं उपस्थित रहीं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सरकार महिलाओं के सामाजिक एवं आíथक उत्थान के लिए कार्य कर रही है। इसके उपरांत उन्होंने डई पंचायत के गांव लोअर लाहड़ में छह लाख रुपये से निíमत सामुदायिक भवन, 15 लाख रुपये से निíमत भोडा स्वास्थ्य उपकेंद्र व धीरा में पुलिस चौकी का शुभारंभ किया।

इस मौके पर सुलह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरुण राणा, धीरा पंचायत उपप्रधान जितेंद्र धरवाल, जिला परिषद सदस्य ठाकुर ¨सह मेहता, नायब तहसीलदार काली दास, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर मीनाक्षी गुप्ता, बोदा के उपप्रधान गज राज, किशोरी मेहता, कश्मीर ¨सह पटियाल, कश्मीर ¨सह राणा, डई के प्रधान संसार चंद, भदरोल के प्रधान मान ¨सह, अजीत कुमार, कंवरभान व मुख्य सेविका कुशला देवी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी