कांगड़ा में 45 वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू

45वीं अंडर-14 सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन इस बार कांगड़ा में हो रहा है। इसमें 24 टीमें भाग ले रही हैं।

By Munish DixitEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 12:24 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 03:49 PM (IST)
कांगड़ा में 45 वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू
कांगड़ा में 45 वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू

जेएनएन, कांगड़ा। कांगड़ा में 45वीं अंडर-14 सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को क‍िया। प्रतियोगिता में देश भर की 48 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें 24 टीमें लड़कों की तथा 24 टीमें लड़कियों की हैं। 12 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक अायोजित होने वाली इस स्पर्धा में 750 खिलाड़ी व अॉफिसियल भाग ले रहे हैं। स्पर्धा के दौरान करीब 160 मैच खेले जाएंगे। जबकि पचास से अधिक रैफरी इस स्पर्धा के सफल अायोजन के लिए अपनी सेवाएं देंगे।

हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के प्रधान मुनीष शर्मा ने बताया कि कांगड़ा में तीन बास्केटबॉल कोट हैं जहांपर यह स्पर्धा होगी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद मैदान में बने बास्केटबॉल कोट में, डीएवी कॉलेज के कोट में अौर जीएसएसएस न्यू कांगड़ा के कोट में यह स्पर्धा खेली जाएगी। हिमाचल बास्केटबाल संघ जिला महासचिव कोच व रैफरी संदीप मित्तल ने बताया कि प्रतियोगिता लीग सिस्टम पर अाधारित होगी। अंतिम 16 टीमें नॉक अाउट में अाएंगी। अाठ पूल बने हैं। इसके तहत यह प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में सभी राज्यों के प्रधान, महासचिव इस प्रतियोगिता के दौरान मौजूद रहेंगे।

इन राज्यों की टीमें ले रही स्पर्धा में भाग
45वीं अंडर-14 सब जूनियर लड़के व लड़कियों के वर्ग में 48 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मरी, पंजाब, चंडीगढ़, उतराखंड, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, विहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, असम, पं. बंगाल, तमिलनाडू, अांध्र प्रदेश, पोंडुचेरी, केरल, मिजोरम की टीमें शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी