250 डिफाल्टरों से होगी चार करोड़ की रिकवरी

250 डिफाल्टरों से साढ़े चार करोड़ रुपये की रिकवरी करने के लिए सहकारिता विभाग के उप पंजीयक कार्यालय ने तारीख निर्धारित कर दी है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 05:15 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 05:15 PM (IST)
250 डिफाल्टरों से होगी चार करोड़ की रिकवरी
250 डिफाल्टरों से होगी चार करोड़ की रिकवरी

जेएनएन, धर्मशाला। हमीरपुर जिला में 250 डिफाल्टरों से साढ़े चार करोड़ रुपये की रिकवरी करने के लिए सहकारिता विभाग के उप पंजीयक कार्यालय ने तारीख निर्धारित कर दी है। 18 जनवरी को हमीरपुर में पेशी के दौरान उप पंजीयक सुधीर कटोच के नेतृत्व में कार्यालय की टीम डिफाल्टरों से वसूली करेगी।

इस संबंध में बकायदा उप पंजीयक कार्यालय से सभी डिफाल्टरों को नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं और अब 18 जनवरी को रिकवरी होगी। 250 डिफाल्टरों में से 214 डिफाल्टर सहकारी सभाओं के शामिल हैं, जो करीब 4 करोड़, 30 लाख रुपये पर कुंडली मारे बैठे हैं।

वहीं शेष 26 डिफाल्टर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक केसीसी के शामिल हैं, जिनके पास करीब 20 लाख रुपये फंसे हैं।निर्धारित पेशी के दिन यदि कोई डिफाल्टर रिकवरी का भुगतान नहीं करता है, तो उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई की दिशा में उप पंजीयक कार्यालय कदम उठाएगा। जिसमें डिफाल्टरों की संपत्ति की कुर्की के जरिये भी रिकवरी की दिशा में कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।

उधर, सहकारिता विभाग के उप पंजीयक सुधीर कटोच के मुताबिक हमीरपुर जिला में डिफाल्टरों से रिकवरी किए जाने को लेकर 18 जनवरी को पेशी निर्धारित कर दी गई है, जिसमें डिफाल्टरों से वसूली की जाएगी। पेशी के दौरान भुगतान न करने वाले डिफाल्टरों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी