तरेहल-बेहड़ू सड़क की बदहाली से लोगों रोष

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : तरेहल- बेहडू सड़क की खस्ताहालत से ्रग्रामीणों में रोष है। उन्होंने बताया कि हर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 11:10 PM (IST)
तरेहल-बेहड़ू सड़क की बदहाली से लोगों रोष
तरेहल-बेहड़ू सड़क की बदहाली से लोगों रोष

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : तरेहल- बेहडू सड़क की खस्ताहालत से ्रग्रामीणों में रोष है। उन्होंने बताया कि हर बार सरकार के नुमाइंदे उन्हें केवल आश्वासन ही देते हैं। इस सड़क के कार्य के लिए कई बार विभाग ने कंकरीट रखा, लेकिन कुछ दिनों बाद उसे उठा लिया गया। गांव के उपप्रधान कमल, राजेंद्र डोहरू, सुभाष धीमान, अनिल, प्रवीण, अनुज, कमलेश ने बताया कि सड़क की हालत सही न होने के कारण यहां मोटरसाइकिल व स्कूटर वाले अक्सर गिरते रहते हैं। बरसात के दिनों में तो सड़क की हालत और भी खराब हो जाती है। पिछले छह माह से यहां पर कंकरीट तोड़कर रखा हुआ है। बरसात शुरू हो चुकी है, लेकिन विभाग व सरकार इस सड़क का सुधार नहीं कर पाए हैं। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ वीर ¨सह ने बताया कि इस रोड की डीपीआर बन चुकी है तथा जल्द ही टेंडर करने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी