हैंडपंप लगाने के खिलाफ उठी अंगुलियां

जागरण संवाददाता, कागड़ा : कागड़ा विधानसभा क्षेत्र के नंदेहड़ में सड़क किनारे लगाए जा रहे हैंडपंप के खिला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 01:03 AM (IST)
हैंडपंप लगाने के खिलाफ उठी अंगुलियां
हैंडपंप लगाने के खिलाफ उठी अंगुलियां

जागरण संवाददाता, कागड़ा : कागड़ा विधानसभा क्षेत्र के नंदेहड़ में सड़क किनारे लगाए जा रहे हैंडपंप के खिलाफ अंगुलियां उठनी शुरू हो गई हैं। नंदेहड़-कोटक्वाला सड़के के पास हैंडपंप लगाया जा रहा है।

रघुवीर सिंह, अशोक कुमार, धनी राम, प्रेम चंद व अश्वनी ने बताया कि नंदेहड़ कोटक्वाला सड़क पर हैंडपंप स्थापित होने के बाद सड़क दुर्घटनाओं का अंदेशा बढ़ जाएगा अगर भविष्य में सड़क की चौड़ाई बढ़ती है तो हैंडपंप बीच सड़क में आ जाएगा। इसी सड़क पर हर दस कदम पर चलकर पाच से सात हैंडपंप हैं। कुछ एक लोगों को लाभ देने के लिए ऐसा किया जा रहा है, जबकि सच्चाई तो यह है कि इन हैंडपंप का आम जनता को कोई लाभ नहीं हो रहा है।

------------------------

मांग के अनुसार हैंडपंप लगाए जा रहे हैं। जहां भी कोई दिक्कत होगी, प्राथमिकता के आधार पर समस्या का समाधान किया जाएगा। सुमित कटोच, सहायक अभियंता, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग।

chat bot
आपका साथी