चार दिनों में शुरू होगा सड़क का मरम्मत कार्य

संवाद सहयोगी, गगल : ठेहड़-महेरना सड़क की मरम्मत का कार्य चार दिनों के भीतर शुरू होगा। सड़क के दोनों ओर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Apr 2017 09:23 PM (IST) Updated:Fri, 21 Apr 2017 09:23 PM (IST)
चार दिनों में शुरू होगा सड़क का मरम्मत कार्य
चार दिनों में शुरू होगा सड़क का मरम्मत कार्य

संवाद सहयोगी, गगल : ठेहड़-महेरना सड़क की मरम्मत का कार्य चार दिनों के भीतर शुरू होगा। सड़क के दोनों ओर पैरापिट भी बनाए जाएंगे। यह आश्वासन लोक निर्माण विभाग ने क्रमिक अनशन पर बैठे भडियाड़ा गांव के लोगों को दिया है। विभाग से आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने अनशन समाप्त कर दिया है। सड़क मरम्मत की मांग पूरी करवाने के लिए गांव के लोग पिछले दिन से अनशन पर बैठे हुए थे। दैनिक जागरण ने गांव के लोगों के इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। शुक्रवार को अनशन पर बैठे लोगों से लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एसके महाजन मिले। उन्होंने जूस पिलाकर गांववासियों का अनशन समाप्त करवाया और सड़क की मरम्मत का आश्वासन दिया। पंचायत भडियाड़ा के उपप्रधान जोगिंद्र ने बताया कि विभाग से आश्वासन मिलने के बाद अनशन को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग ने सड़क का मरम्मत कार्य चार दिनों के भीतर शुरू करने का आश्वासन दिया है। तीन महीने के अंदर सड़क के किनारे नालिया व सुरक्षा दीवारों को लगा दिया जाएगा। माह के अंदर गारणी के ढांक किनारे 100 मीटर में पैरापिट लगाए जाएंगे। अनशन पर बैठे युवाओं अशोक, चंद्रकाता, निशा, ईश्वर डढवाल, कमलेश, जयपाल, जतिन, अरुण, विक्की, ओम प्रकाश, अंकुश, डेमी, अजय, सुशील, भूपिंद्र, नवनीत, रिशु, विशाल, मिथुल, अनिरुद्ध, सौरभ, सेंटी और सुशात ने इसे युवाओं के संघर्ष की जीत बताया है।

chat bot
आपका साथी