शराब ठेके के विरोध में उतरी महिलाएं

संवाद सूत्र, लंज : लंज बाजार से हटाने के बाद शराब ठेके को जिस जगह स्थापित करने की ठेकेदार योजना बना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Mar 2017 12:34 AM (IST) Updated:Fri, 31 Mar 2017 12:34 AM (IST)
शराब ठेके के विरोध में उतरी महिलाएं
शराब ठेके के विरोध में उतरी महिलाएं

संवाद सूत्र, लंज : लंज बाजार से हटाने के बाद शराब ठेके को जिस जगह स्थापित करने की ठेकेदार योजना बना रहे हैं, वहां की महिलाएं विरोध में उतर आई हैं। लंज बाजार से शराब ठेके को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद हटाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल व स्टेट हाइवे के पांच सौ मीटर के भीतर शराब ठेके न खोलने के आदेश दे रखे हैं। ज्वाला महिला मंडल की प्रधान शकुंतला देवी, सदस्य राणो देवी, नीलम देवी, रेखा देवी व अन्य ने इस संबंध में एसडीएम कागड़ा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि यह शराब ठेका स्टेट हाईवे-23 से मात्र 200 मीटर की दूरी पर खोला जा रहा है। यहा पर साथ ही राधास्वामी सत्संग भवन है। अगर इस जगह पर ठेका खोला जाता है तो महिलाएं यहा पर ढोलक चिमटे लेकर भजन कीर्तन कर विरोध प्रदर्शन करेंगी।

chat bot
आपका साथी