डॉ. रणदीप की नियुक्ति से नूरपुर में खुशी

संवाद सहयोगी, नूरपुर : उपमंडल नूरपुर के गाव माजरा के निवासी डॉ. रणदीप गुलेरिया को केंद्रीय स्वास्थ्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Mar 2017 12:23 AM (IST) Updated:Fri, 31 Mar 2017 12:23 AM (IST)
डॉ. रणदीप की नियुक्ति से नूरपुर में खुशी
डॉ. रणदीप की नियुक्ति से नूरपुर में खुशी

संवाद सहयोगी, नूरपुर : उपमंडल नूरपुर के गाव माजरा के निवासी डॉ. रणदीप गुलेरिया को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) दिल्ली के निदेशक पद पर नियुक्त करने से नूरपुर में खुशी का आलम है। डॉ. गुलेरिया एम्स में मेडिसन विभाग के मुखिया के पद पर कार्यरत थे। डॉ. रणदीप गुलेरिया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तिगत फीजिशियन रहे हैं। उनके पिता डॉ. जगदेव गुलेरिया पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के व्यक्तिगत फीजिशियन थे। उनके परिवार में उनका बेटा, बहू तथा बेटी व दामाद भी मेडिकल व्यवसाय में हैं। ये सभी नामी अस्पतालों में देश व विदेश में सेवाएं दे रहे हैं। आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस दिल्ली के नवनियुक्त निदेशक डॉ. रणदीप सिंह के चचेरे भाई अश्रि्वनी गुलेरिया ने नूरपुर प्रेस क्लब को बताया कि डॉ. रणदीप गुलेरिया ने इंदिरा गाधी मेडिकल कॉलेज शिमला से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है। पीजीआई चंडीगढ़ से मेडिकल में एमडी की डिग्री हासिल की। उन्होंने बताया कि वह डॉ. रणदीप गुलेरिया की नूरपुर उपमंडल के माजरा गाव में उनकी पुश्तैनी संपत्ति की देखभाल करते हैं। डॉ. रणदीप गुलेरिया साल में एक बार अपने गाव जरूर आते हैं।

chat bot
आपका साथी