पारस स्कूल के मेधावी सम्मानित

पालमपुर : पारस पब्लिक स्कूल में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 10:27 PM (IST)
पारस स्कूल के मेधावी सम्मानित

पालमपुर : पारस पब्लिक स्कूल में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव जगजीवन पाल, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन बलबीर तेगटा व बालकरूपी स्कूल से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पुष्प राणा ने बतौर अतिथि शिरकत की। इसके अलावा आधारशिला के निदेशक राकेश खैर, भवारना की प्रधान रीना धीमान, मनसिंबल की प्रधान सीमा धीमान व बबली शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य नीलम राणा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर वार्षिक गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान दसवीं की रिया, आकाक्षा, शिखा, प्रियाशी, शिफाली व कीर्ति ने भोलेनाथ की आराधना पर नृत्य कर प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा छठी कक्षा की सान्या, महक, आभा व तनिषा ने बरसो रे मेघा और चौथी कक्षा की वैभवी, नमन व शयन ने पिया तोरे नैना नृत्य में दूसरा और तीसरी कक्षा की मानसी, दिव्यज्योति, अर्शिया व शवी घिर आए बदरा पर नृत्य कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा छात्राओं ने अन्य रंगारंग प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा। मुख्य अतिथियों ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।

chat bot
आपका साथी