कागड़ा के 18 शूटर राज्यस्तरीय स्पर्धा में साधेंगे निशाना

जागरण संवाददाता, कागड़ा : स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के लिए जिला कागड़ा के 18 शूटरों का चयन किया गया है।

By Edited By: Publish:Tue, 23 Aug 2016 10:31 PM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2016 10:31 PM (IST)
कागड़ा के 18 शूटर राज्यस्तरीय स्पर्धा में साधेंगे निशाना

जागरण संवाददाता, कागड़ा : स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के लिए जिला कागड़ा के 18 शूटरों का चयन किया गया है। यह प्रतियोगिता सोलन जिला में 26 से 29 अगस्त तक आयोजित होगी। कागड़ा जिला की तरफ से स्टेट खेलने वाली टीम में राणा विजय सिंह, राणा गुरवचन सिंह, कर्ण राणा, कनिका राणा, स्नेह राणा, मनिक राणा, सुभम राणा, जितेंद्र गुलेरिया, द्रोण गुलेरिया, कर्ण गुलेरिया, नरेश कुमार, सतीश कपूर, विजेंद्र कपूर, चंदन, लखन, अक्षित, प्रथम जरियाल व दीपक शामिल हैं।

जिलास्तरीय राइफल संघ के ट्रायल संघ की रेंज गुम्मर में हुए। इसमें 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ये निशानेबाज राइफल क्लब गुम्मर, नूरपुर क्लब व जिला राइफल संघ के सदस्यों के रूप में शामिल हुए। एयर पिस्टल, एयर राइफल में 100 मीटर, फ्री पिस्टल 50 मीटर, सेंटर फायर पिस्टल व स्टारडेड पिस्टल के निशानेबाज राज्य स्तर के लिए चुने गए। दो दिन की खेल निशानेबाजी का मुख्य आकर्षण केंद्र 12 बोर शॉट गन इवेंट ट्रैप रहा। इसमें 11 शूटरों ने भाग लिया और इसमें सभी शूटर स्टेट के लिए चयनित हुए और पाच शूटर एयर पिस्टल व एयर गन व सीएफ फ्री पिस्टल स्टैंडर्ड पिस्टल व स्पो‌र्ट्स पिस्टल के लिए 18 चयनित शूटर जौहर 26 व 29 अगस्त को सोलन में स्टेट चैंपियनशिप में दिखाएंगे। जिला एसोसिएशन के सचिव विजय राणा ने बताया कि उम्मीद है कि चयनित टीम जिला के लिए मेडल लेकर आएगी और राष्ट्रीय स्तर के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा।

chat bot
आपका साथी